विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2013

श्रीसंत से मिलेंगे केसीए के सदस्य

तिरुवनंतपुरम: केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के दो अधिकारी स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दिल्ली की जेल में बंद क्रिकेटर एस श्रीसंत से सोमवार को मुलाकात कर रहे हैं।

केसीए के सचिव टीसी मैथ्यू ने कहा, "एक अधिकारी श्रीजित नायर पेशे से आपराधिक मामलों के वकील हैं और केसीए के अलापुझा जिले के सचिव हैं, जबकि दूसरे अधिकारी एर्नाकुलम जिले से हैं, जहां से श्रीसंत का ताल्लुक है।"

दोनों अधिकारी श्रीसंत के इस दावे की पड़ताल करने के लिए उससे मिलना चाहते हैं, जिसमें उसने खुद को निर्दोष करार देते हुए कहा है कि उसे पूरे मामले में फंसाया गया है।

अधिकारियों की श्रीसंत से ऐसे समय में मुलाकात होने जा रही है, जब केरल उसे केरल लॉटरीज के आधिकारिक विज्ञापन से हटा चुका है और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने उन्हें सहायक प्रबंधक के पद से निलंबित कर दिया है।

श्रीसंत को दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर 16 मई को मुंबई से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एस श्रीसंत, तिहाड़ जेल, केसीए, S Sreesanth, Tihar Jail, KCA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com