विज्ञापन

CSK vs SRH : फ्री हिट पर छक्का नहीं मार सका बल्लेबाज, देख काव्या मारन का हो गया ऐसा हाल, रिएक्शन ने मचाई खलबली, Video

Kavya Maran's reaction viral: अब आईपीएल 2025 के 43वें मैच में सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान भी काव्या मारन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल है.

CSK vs SRH : फ्री हिट पर छक्का नहीं मार सका बल्लेबाज, देख काव्या मारन का हो गया ऐसा हाल, रिएक्शन ने मचाई खलबली, Video
Kavya Maran's reaction viral in IPL 2025:

Kavya Maran's reaction viral video:  आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन  (Kavya Maran) मैच (CSK vs SRH) के दौरान अपने रिएक्शन से काफी सुर्खियां बटोरती हैं. अब आईपीएल 2025 के 43वें मैच में सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान भी उनके कुछ रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, हुआ ये कि सीएसके के खिलाफ मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान कमेंदु मेंडिस, नूर अहमद की एक गेंद जो फ्री हिट थी. उस गेंद पर छक्का लगाने से चूक गए. जिसके बाद टीम का मालकिन काव्या ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया, उसे कैमरे पर कैद कर लिया गया. काव्या मारन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल, जिस तरह से काव्या ने निराशा जाहिर की, वह मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. (Kavya Maran's reaction on Kamindu Mendis)


वैसे, भले ही कमेंदु मेंडिस फ्री हिट पर बड़ा शॉट मारने से चूक गए लेकिन इस बैटर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी. कमेंदु ने 22 गेंद में 32 रन बनाकर हैदराबाद को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हरा दिया.  चेपॉक होम ग्राउंड होने की वजह से धोनी की टीम को सपोर्ट करने के लिए काफी तादाद में दर्शक पहुंचे थे. लेकिन, इस सीजन सीएसके की लगातार हार से फैंस का एक बार फिर दिल टूट गया. दूसरी ओर, हैदराबाद ने इस सीजन में तीसरी जीत सुनिश्चित की। इसी के साथ वह पहली बार सीएसके को उसी के घर में मात देने में कामयाब रही.

इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की थी और 19.5 ओवर में 154 रन ही बना सके थे. लेकिन इसके बाद हैदराबाद ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. हैदराबाद के Harshal Patel को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. हर्षल पटेल ने मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: