विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2012

कैटिच ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कहा

कैटिच ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कहा
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया। राष्ट्रीय टीम से बाहर किये जाने के बाद से कैटिच और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में ठनी हुई थी।

एशेज 2010-11 में मिली हार के बाद कैटिच को टीम से बाहर कर दिया गया था। पिछले साल शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में उसे न्यू साउथवेल्स की कप्तानी से भी हटा दिया गया।

फिलहाल हैंपशर के लिये इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेल रहे 36 बरस के कैटिच ने आस्ट्रेलिया के लिये 56 टेस्ट में 45.03 की औसत से 4188 रन बनाये। टीम से उनका बाहर होना भी विवादास्पद रहा। उनका कहना है कि मौजूदा कप्तान माइकल क्लार्क से तनावपूर्ण संबंधों का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। कैटिच ने 19667 प्रथम श्रेणी रन बनाये हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटिच, प्रथम श्रेणी क्रिकेट, संन्यास, Kattich Announces Retirement