विज्ञापन

Karun Nair: करुण नायर का थमे नहीं थम रहा कहर, जड़ा नौवां शतक, अब तो नजरअंदाज करना भी हुआ मुश्किल, VIDEO

Karun Nair Scores Century In Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में करुण नायर ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का नौवां शतक पूरा कर लिया है.

Karun Nair: करुण नायर का थमे नहीं थम रहा कहर, जड़ा नौवां शतक, अब तो नजरअंदाज करना भी हुआ मुश्किल, VIDEO
Karun Nair

Karun Nair Scores Century In Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से विदर्भ और केरल के बीच नागपुर में खेला जा रहा है. जहां पहली पारी में शतक से चुकने वाले विदर्भ के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने दूसरी पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा दिया है. चौथे दिन के ड्रिंक्स तक उन्होंने 238 गेंदों का सामना किया है. इस बीच 49.79 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से नौ चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले हैं. 

करुण नायर ने 2024/25 सीजन का पूरा किया नौवां शतक 

33 वर्षीय करुण नायर का बल्ला घरेलू क्रिकेट के 2024/25 सीजन में जमकर चल रहा है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जारी सीजन में उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को नौ शतक देखने को मिल चुके हैं. जिसमें पांच शतक 50 ओवर की प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में और चार शतक रणजी ट्रॉफी में आए हैं. 

करुण नायर ने जारी रणजी सीजन में 55.2 की औसत से 828 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक मुकाबले में औसतन 109 गेंदों का सामना किया है, जो उनकी मानसिक मजबूती को दर्शाती है. 

करुण नायर ने पूरा किया फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 23वां शतक 

अपनी इस बेहतरीन पारी के साथ ही करुण नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी 23वीं शतकीय पारी भी पूरी कर ली है. 33 वर्षीय बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक 114 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 183 पारियों में 8109 रन निकले हैं. 

यह भी पढ़ें- 'इंग्लैंड के कप्तान...', जोस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद छोड़ी कप्तानी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: