विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

करुण नायर और जयंत यादव की सफलता में विराट कोहली, अनिल कुंबले की अहम भूमिका : राहुल द्रविड़

करुण नायर और जयंत यादव की सफलता में विराट कोहली, अनिल कुंबले की अहम भूमिका : राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: भारत-ए और अंडर-19 के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले की तारीफ की, जिन्होंने ऐसा माहौल तैयार किया है जिसमें युवा खिलाड़ी सहज महसूस कर रहे हैं.

द्रविड़ का मानना है कि भारतीय-ए टीम से खेल चुके करुण नायर और जयंत यादव सिर्फ इसलिए सफल हुए हैं, क्योंकि इसके लिए एक 'प्रक्रिया' बनाई गई है.

द्रविड़ ने 'बीसीसीआई डॉट टीवी' से कहा, 'यह देखना शानदार है कि ये खिलाड़ी 'ए' टीम और घरेलू प्रदर्शन के बाद यहां पहुंचे हैं. मुझे लगता है कि राष्ट्रीय स्तर के ढांचे में जो माहौल बनाया गया है, उससे ही ऐसा हुआ है. वे सहज महसूस कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'

द्रविड़, करुण नायर को 'ए' टीम, दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स में खेलते देख चुके हैं, जिनकी सफलता पर उन्हें गर्व है. उन्होंने कहा, 'यह शानदार है. उसे पहला (टेस्ट) शतक बनाते हुए देखना और फिर इसे तिहरे शतक में तब्दील करते हुए देखना शानदार है. मुझे लगता है कि इससे सिर्फ उसकी काबिलियत का ही पता नहीं चलता लेकिन उसकी भूख और इच्छा का भी पता चलता है. यह सचमुच अहम है. यह अच्छा है और मैं भारतीय क्रिकेट के लिए खुश हूं. युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ते हुए देखना हमेशा अच्छा है. उम्मीद है कि वह आगे बढ़े. उसमें काबिलियत है.'

द्रविड़ ने कहा, 'करुण, राहुल और जयंत जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे पर देखना अच्छा था. हार्दिक पंड्या को 'ए' टूर से मौका मिला था लेकिन वह नहीं खेल सका क्योंकि वह चोटिल था.' उन्होंने कहा कि उनका काम 'ए' या अंडर-19 टीमों के लिए मैच जीतना और हारने के रूप में परिणाम दिलाने के बजाय राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ी मुहैया कराना है.

द्रविड़ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अंडर-19 और ए टीमें परिणाम के लिए हैं. हां, हम परिणाम हासिल करना चाहते हैं लेकिन यह युवा खिलाड़ियों के विकास और उन्हें मौका देने के बारे में ज्यादा है. कोचिंग उन्हें बतौर खिलाड़ी तैयार करने के लिए नहीं है, बल्कि उन्हें ऐसे लोगों के रूप में तैयार करने के लिए है कि वे बेहतरीन करियर और जिंदगी बना सकें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, करुण नायर, जयंत यादव, विराट कोहली, अनिल कुंबले, भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, Rahul Dravid, Jayant Yadav, Virat Kohli, Anil Kumble, Indian Cricket Team, Team India, Karun Nair