
वर्ल्डकप 1983 में भारत को विश्व विजेता बनानें वाले महान भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) कोरोनावायरस लॉकडाउन (coronavirus lockdown) के दौरान अपने पुराने लुक को छोड़कर नए लुक में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका बाल्ड लुक पूरी तरह से छा गया है. कपिल देव ने अपने पूरे बाल कटवा लिए हैं और साथ ही दाढ़ी को रहने दिया है. कपिल के इस लुक को देखकर क्रिकेट पंडित भी हैरान हैं. कई लोगों ने ट्वीट कर कपिल के इस लुक को कमाल का कहा है तो वहीं फैन्स कपिल पाजी के लुक को देखकर विवियन रिचर्ड्स और सैयद किरमानी के लुक से तुलना की. सोशल मीडिया पर ये भी बातें चल रही है कि कपिल देव ने यह लुक विवियन रिचर्ड्स के बायोपिक के लिए अपनाया है. इसके अलावा फैन्स को कट्टप्पा बाहुबली की भी याद आ गई है. ऐसे में अब महान कपिल देव ने अपने नए लुक को लेकर खुलासा किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वो इस बात का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं.
Hahaha
— Sir Vivian Richards (@ivivianrichards) April 25, 2020
You took the right inspiration my friend @therealkapildev https://t.co/cd8Ke9vbn4
कपिल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा एक जारी एक वीडियो में कहा, " मैंने सर विवियन रिचर्डस (vivian richards) को देखा था, वह मेरे हीरो हैं और मैंने सोचा क्यों नहीं? मैं अपने हीरो को फॉलो करूंगा. उन्होंने कहा, " मैंने धोनी (Dhoni) को भी देखा और वह भी मेरे हीरो हैं, वर्ल्डकप जीतने के बाद उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे, तो मैंने सोचा कि क्यों नहीं, मेरे पास मौका है इसलिए मैंने ऐसा किया. बता दें कि सीएसके के द्वारा शेयर की गई वीडियो पर महान विवियन रिचर्डस ने भी अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट किया है. विवियन रिचर्डस ने कमेंट करते हुए लिखा कि, हाहाहा.. तुमने इंस्पायर होने के लिए सही व्यक्ति को चुना.
Pure fanboy moment for us, this!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 25, 2020
गौरतलब है कि हाल के समय में कई क्रिकेटर अपने घर में ही खुद का हेयर कट करा रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी घर में रहकर अपनी वाइफ की मदद से अपने बाल कटवाए हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. भारत में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 24 हजार से ज्यादा तक पहुंच गई है. COVID-19 के कहर के कारण आईपीएल (IPL 2020) को अनुश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था.
VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं