
पाचवें वनडे में रबाडा ने शिखर धवन का विकेट झटका और उन्हें कुछ अपशब्द कहे थे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रबाडा के मैच फीस से 15 फीसदी रकम काटा जाएगा
रबाडा ने शिखर धवन का विकेट लेने के बाद कहे थे अपशब्द
रबाडा ने अपनी ग़लती मानी, जुर्माना भरने को हैं तैयार
यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे सीरीज जीत इन कारणों से है बेहद खास...
भारतीय पारी के आठवें ओवर में रबाडा ने शिखर का विकेट झटका. इसके बाद उन्होंने शिखर को कुछ अपशब्द कहे जिसका शिखर ने विरोध किया. फील्ड अंपायर ने इसकी शिकायत की. इसके बाद आईसीसी ने उन्हें मिलने वाले मैच फीस से 15 फीसदी रकम काटने का आदेश जारी कर दिया है. रबाडा ने अपनी ग़लती मान ली है और जुर्माना भरने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें : द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद अब यह है विराट कोहली का लक्ष्य...
हुआ ऐसा कि सीरीज़ के 5वें वनडे में शिखर धवन को 34 रन पर आउट करने के बाद रबाडा जोश में आ गए और उनसे ऐसी ग़लती हुई, जिसका खामियाजा उन्हें जुर्माने के रूप में भुगतना पड़ा. आईसीसी की नियम के मुताबिक किसी भी बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद अगर गेंदबाज़ ने ज़रूरत से ज़्यादा जोश दिखाया तो उसपर जुर्माना लगाया जा सकता है.
VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
आईसीसी 'कोड ऑफ़ कंडक्ट फॉर प्लेयर' के मुताबिक खिलाड़ी पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है. 22 साल के रबाडा के खाते में अब 5 डिमेरिट प्वाइंट हैं. इससे पहले उनके खाते में श्रीलंका के खिलाफ 3 डिमेरिट प्वाइंट जुड़े थे और इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट मिले थे. इससे पहले ट्रेंटब्रिज टेस्ट में उन्हें 4 डिमेरिट प्वाइंट होने पर बाहर बैठना पड़ा था. अब अगर रबाडा अगले 24 महीनों में आठ से ज्यादा प्वाइंट हासिल कर लेते हैं तो उन्हें फिर से बाहर बैठना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं