विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2020

DC vs CSK: कागिसो रबाडा ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

IPL 2020 DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रबाडा आईपीएल के इतिहास (Fastest 50 wicket in IPL History) में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए गए.

DC vs CSK: कागिसो रबाडा ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
DC Vs CSK: आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रबाडा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कागिसो रबाडा ने रचा इतिहास
आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बुने
तोड़ा सुनीन नरेन और मलिंगा का रिकॉर्ड

IPL 2020 DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रबाडा आईपीएल के इतिहास (Fastest 50 wicket in IPL History) में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए गए. दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज सर्फ 27वें आईपीएल मैच में 50 विकेट लेेन में सफल रहे हैं. रबाडा से तेज किसी  भी गेंदबाज ने 50 आईपीएल विकेट नहीं चटकाए हैं. आईपीएल 2020 के 34वें मैच में रबाडा ने जैसे ही डुप्लेसी को आउट किया वैसे ही आईपीएल करियर में 50 विकेट हासिल कर लिए. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम था. नरेन ने अपने आईपीएल करियर में 50 विकेट 32वें मैच में हासिल किए थे. इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा ने 50 आईपीएल विकेट अपने आईपीएल करियर के 33वें मैच में हासिल किए थे. 

इसके अलावा कागिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से 50 विकेट लेने में सफल रहे हैं. दिल्ली की ओर से मिश्रा ने अबतक 100 विकेट चटका लिए हैं. 

DC vs CSK: रवींद्र जडेजा ने मारा छक्का, गेंद गई स्टेडियम से बाहर, गेंद उठाकर भाग गया शख्स ...देखें Video

रबाडा ने इसके अलावा सबसे कम गेंद आईपीएल में फेंकर 50 विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया है. रबाडा ने आईपीएल करियर में अबतक कुल 616 गेंद ही फेंकी है और 50 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया है. लसिथ मलिंगा ने 749 गेंद फेंककर 50 आईपीएल विकेट अर्जित किए थे.

RR vs RCB: ढाई सेकेंड के विजुअल ने फिंच की पोल खोल दी, ड्रेसिंग रूम में यह गलत हरकत करते रंगे हाथ पकड़े गए

आईपीएल 2020 में रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. रबाडा ने अबतक 19 विकेट लिए हैं. इस समय पर्पल कैप रबाडा के सिर पर है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com