बटलर का कोहराम, सीजन में दूसरा शतक बनाकर दे दी कोहली के 'विराट रिकॉर्ड' को चुनौती

IPL 2022:  केकेआर (KKR vs RR) के खिलाफ राजस्थान के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने तूफानी बल्लेबाजी की और 59 गेंद पर इस सीजन में अपना दूसरा शतक लगा दिया.

बटलर का कोहराम, सीजन में दूसरा शतक बनाकर दे दी कोहली के 'विराट रिकॉर्ड' को चुनौती

बटलर का कोहराम

IPL 2022:  केकेआर (KKR vs RR) के खिलाफ राजस्थान के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने तूफानी बल्लेबाजी की और 59 गेंद पर इस सीजन में अपना दूसरा शतक लगा दिया. वहीं आईपीएल में बटलर का यह तीसरा शतक है और टी-20 में चौथा शतक है. बटलर 103 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में जोस ने 61 गेंद का सामना किया और कुल 9 चौके जमाए, इसके साथ-साथ उन्होंने 5 छक्के लगाकर फैन्स का दिल जीत लिया. बता दें कि बटलर आईपीएल के एक सीजन में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe


IPL 2022: हर्षा भोगले ने बटलर की बल्लेबाजी को लेकर किया बड़ा कमेंट, दिग्गज कमेंटेटर की छुट्टी...

एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 2016 के आईपीएल में 4 शतक लगाए ते.  वैसे, एक सीजन में 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में बटलर का नाम भी शुमार हो गया है. बटलर ने क्रिस गेल की बराबरी कर ली है, गेल ने आईपीएल के एक सीजन में 2 शतक लगाए थे.. साल 2011 में गेल ने आईपीएल में 2 शतक लगाए थे. इसके अलावा शिखर धवन भी आईपीएल के एक सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं. धवन 2020 के आईपीएल में 2 शतक जडने में कामयाब रहे थे. इसके अलावा शेन वॉट्सन ने 2018 के आईपीएल सीजन में 2 शतक, हाशिम अमला ने 2017 के आईपीएल सीजन में 2 शतक लगाए थे. 

आईपीएल सीजन में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

4: विराट कोहली (2016)
2: क्रिस गेल (2011)
2: हाशिम अमला (2017)
2: शेन वॉटसन (2018)
2: शिखर धवन (2020)
2: जोस बटलर (2022)*

KL Rahul के Birthday पर अथिया शेट्टी बोलीं- आपके साथ कहीं भी, तो क्रिकेटर बोला 'Love You..'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोहली के रिकॉर्ड को चुनौती
बता दें कि आईपीएल 2016 में कोहली ने 4 शतक लगाए थे, अभी इस सीजन में सिर्फ 30 मैच ही हुए हैं और बटलर अलग रंग में दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया फैन्स को अब यह उम्मीद जग गई है कि बटलर कोहली द्वारा बनाए गए 2016 के आईपीएल सीजन में 4 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. यही नहीं इस सीजन बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जोस ने अबतकर 6 मैच में 375 रन बना लिए हैं. बता दें कि 2016 के सीजन में कोहली ने 973 रन बनाए थे. अब देखना है कि आगे भी बटलर इसी तरह का धमाका करते हैं या नहीं. अगर जोस का तूफान नहीं थमा तो यकीनन कोहली का रिकॉर्ड टूट सकता है.