विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

जोंटी रोड्स ने दक्षिण अफ्रीका में योग दिवस का समर्थन किया

जोंटी रोड्स ने दक्षिण अफ्रीका में योग दिवस का समर्थन किया
जोंटी रोड्स (बाएं), रिकी पोंटिंग के साथ (फाइल तस्वीर)
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए जारी तैयारियों के बीच ऑलराउंडर क्रिकेटर जोंटी रोड्स, महात्मा गांधी की पोती इला गांधी और दिग्गज रंगभेद विरोधी नेता अहमद कथ्रादा ने इसकी हिमायत की है।

दक्षिण अफ्रीका में भारत की उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने शुक्रवार को कहा कि इन हस्तियों का अनुमोदन ऐसी चीज के रूप में योग की सार्वभौमिक स्वीकृति का एक और सबूत है, जो धर्म या किसी अन्य रिश्ते से इतर सबको फायदा पहुंचाता है। दक्षिण अफ्रीका के 13 शहरों में योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भारतीय वाणिज्य महादूत रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस दिवस को मनाने के भारत के प्रस्ताव का संयुक्त राष्ट्र के 177 देशों ने समर्थन किया था और उनमें से 46 अफ्रीका के हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है।

उम्मीद की जा रही है कि सबसे बड़ा कार्यक्रम जोहानिसबर्ग में आयोजित किया जाएगा। वहां कई योग स्कूलों की हिस्सेदारी की उम्मीद की जा रही है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी 'स्वस्थ जीवन के लिए योग' विषय पर एक लेख प्रतियोगिता आयोजित की है। विजेताओं को भारत की यात्रा पर भेजा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, योग, जोंटी रोड्स, दक्षिण अफ्रीका, International Yoga Day, Yoga, Jonty Rhodes, South Africa, YogaDay