Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथमश्रेणी क्रिकेटर जो डावेस भारतीय क्रिकेट टीम के अगले गेंदबाजी कोच होंगे। वह एरिक सिमन्स की जगह लेंगे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डावेस ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में 1990 और 2000 के शुरुआती दशक में क्वीन्सलैंड का नेतृत्व किया। वह 41 साल के हैं। उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कोचिंग शुरू कर दी थी और अभी क्वीन्सलैंड क्रिकेट के प्रोफेशनल डेवलपमेंट मैनेजर हैं। डावेस साउथ ऑस्ट्रेलिया और बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने 76 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिनमें 25.38 की औसत से 285 विकेट लिए। सिमन्स जनवरी 2010 में दो साल के लिए भारतीय टीम से जुड़े थे। वह आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के भी मुख्य कोच हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों का अनुकुल परिस्थितियों में लचर प्रदर्शन के कारण उनकी कड़ी आलोचना हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं