विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2021

जो रूट ने अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, अब पाक क्रिकेटर की बारी

रूट ने गाबा में 51वां अर्धशतक पूरा करते हुए अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

जो रूट ने अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, अब पाक क्रिकेटर की बारी
जो रूट ने रचा इतिहास
ब्रिसबेन:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच 'द एशेज' का पहला मुकाबला ब्रिसबेन स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में महज 147 रनों पर ढेर हो जाने वाली इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में जबरदस्त तरीके से वापसी की है. इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में खबर लिखे जानें तक दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मलान 135 गेंद में आठ चौके की मदद से 63 और कप्तान जो रूट (Joe Root) 103 गेंद में आठ चौके की मदद से 58 रन बनाकर मैदान में डटें हुए हैं. 

बता दें जो रूट ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 51वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. इसके अलावा इस बेहतरीन पारी के साथ उन्होंने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) से आगे निकल गए हैं. अमला ने अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2004 से 2019 के बीच 124 मैच खेलते हुए 215 पारियों में 46.64 की एवरेज से 9282 रन बनाए हैं.

भारतीय जीत पर तंज कसते हुए मिचेल मैक्लेनाघन ने कहा कुछ ऐसा कि आग बबूला हो गए भारतीय फैंस

वहीं रूट के नाम खबर लिखे जानें तक टेस्ट क्रिकेट की 202 पारियों में 9336 रन हो गए हैं. इसके साथ ही वह विश्व टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एक पायदान उपर चढ़कर 14वें स्थान पर भी पहुंच गए हैं. इससे पहले वह 15वें स्थान पर स्थित थे.

रोहित शर्मा की कप्तानी पर खुलकर बोले रवि शास्त्री, पढ़ें क्या कुछ कहा

बता दें रूट का अगला शिकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान (Younis Khan) हैं. टेस्ट क्रिकेट में यूनुस ने अपनी टीम के लिए 118 मैच खेलते हुए 213 पारियों में 52.0 की एवरेज से 10099 रन बनाए हैं. रूट फिलहाल पाक के इस दिग्गज क्रिकेटर को पीछे छोड़ने से 763 रन पीछे चल रहे हैं.

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Yuzvendra Chahal: चहल का चला जादू, डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के लिए पंजा जड़कर मचाया हड़कंप
जो रूट ने अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, अब पाक क्रिकेटर की बारी
MS Dhoni talk about relation and the bond with virat kohli video goes viral
Next Article
Virat kohli: धोनी के बयान ने मचाई हलचल, विराट के साथ रिश्ते को लेकर दिए बयान ने लूटी महफिल