विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2020

शराब के नशे में इस क्रिकेटर ने खुद को मार दी गोली, चश्मा पहनकर करता था तेज गेंदबाजी

जोसेफ पार्ट्रिज (Joseph Partridge) दक्षिण अफ्रीका के लिए 11 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 44 विकेट लेने में सफल रहे.

शराब के नशे में इस क्रिकेटर ने खुद को मार दी गोली, चश्मा पहनकर करता था तेज गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर जोसेफ पार्ट्रिज ने खुद को मारी गोली
  • जोसेफ पार्ट्रिज की मृत्यु खुद को गोली मारने से हुई
  • 1963 से लेकर 65 तक दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए खेले
  • शराब के नशे में खुद को माल ली थी गोली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

वर्तमान क्रिकेट में क्रिकेटर अपनी फिटनेस पर बड़ा फोकस करते हैं, इस समय फिट रहने का चलन चल पड़ा है. एक क्रिकेटर के लिए फिटनेस के साथ-साथ नजर का भी ठीक होना भी काफी अहम है. लेकिन क्रिकेट जगत में कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जो खेलने के दौरान चश्मा लगाए रहते थे. भारत के दिलीप दोषी, डेनियल विटोरी ऐसे क्रिकेटर थे जिनकी आंखें कमजोर थी और उन्हें चश्मा लगाकर मैदान पर उतरना पड़ता था. इन क्रिकेटरों के अलावा दक्षिण अफ्रीका का एक ऐसा गेंदबाज भी था जो चश्मा पहन कर स्पिन गेंदबाजी नहीं बल्कि तेज गेंदबाजी करता था. उस तेज गेंदबाज का नाम था जोसेफ पार्ट्रिज (Joseph Partridge). पार्ट्रिज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 11 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 44 विकेट लेने में सफल रहे. पार्ट्रिज स्विंग गेंदबाजी (Swing bowling) करने में माहिर थे. खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी गेंदबाजी काफी घातक साबित हुई. बता दें कि पार्ट्रिज ऐसे क्रिकेटर है जो शराब के नशे में खुद को गोली मार ली थी. 

शराब के नशे में जोसेफ पार्ट्रिज (Joseph Partridge) ने खुद को मारी गोली

7 जून 1988 को जोसेफ पार्ट्रिज हरारे के एक होटल में मौजूद थे. उस दिन जोसेफ ने काफी शराब पी रखी थी. ज्यादा शराब पीने के कारण वो अपना होश खो बैठे और बिना होटल का बिल दिए जाने लगे. ऐसे में होटल के मालिक ने पुलिस बुलावा लिया. जिसके बाद पुलिस ने पार्ट्रिज को पकड़ा और थाने ले गई. जहां बहस से दौरान जोसेफ ने बंदूक निकाल कर नशे में खुद को शूट कर दिया. जोसेफ पार्ट्रिज (Joseph Partridge) ने 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था. जिस समय उनकी मौत हुई उससे पहले से ही वो तनाव में जी रहे थे. कुछ दिन पहले ही अपनी वाइफ से अलग हुए थे. 

जोसेफ पार्ट्रिज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले सबसे ज्यादा मैच
पाट्रिज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान कुल 25 विकेट चटकाए तो वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-3 टेस्ट मैच खेले, इंग्लैंड के खिलाफ जोसेफ ने 3 टेस्ट मैचों में 6 विकेट तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 विकेट 3 टेस्ट मैचों में चटकाए.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com