
Jitesh Sharma on IPL 2025 Playoff Team: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के अंतिम ग्रुप लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में आरसीबी और शेष तीन क्वालीफायर प्लेऑफ टीमों के लिए सीधा समीकरण बना हुआ है. लखनऊ में जीत से बेंगलुरु का शीर्ष-दो में स्थान पक्का हो जाएगा और गुरुवार (29 मई) को पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 मुकाबला होगा. वहीं, हार से वे सीधे शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में पहुंच जाएंगे.
टॉस जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा ने खुलासा किया कि वे लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं और कहा, "हम पहले फील्डिंग करेंगे. यह एक अच्छा विकेट है. हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे. जीतना और शीर्ष 2 में जगह बनाना टीम के लिए हमेशा फायदेमंद होता है. टिम डेविड बाहर हो गए, लियाम लिविंगस्टोन आए और तुषारा भी आए. इसके साथ तो जितेश ने टॉस के दौरान ही इस बात का भी संकेत दे दिया की जोश हेजेलवुड और टीम डेविड प्लेऑफ मुकाबले के लिए मौजूद रहेंगे, इसका सीधा मतलब ये है की वो दोनों प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.
दूसरी ओर, लखनऊ का सीजन दो हिस्सों में बंटा हुआ रहा है. सुपर जायंट्स आठ मुकाबलों में पांच जीत के साथ शीर्ष-चार में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे. हालांकि, अपने पिछले पांच मुकाबलों में एक जीत के साथ, प्लेऑफ में जगह बनाने की उनकी उम्मीदें खत्म हो गईं. बेंगलुरु के लिए लुंगी एनगिडी, टिम डेविड और जोश हेजलवुड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं, जबकि लखनऊ ने दिग्वेश राठी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं