
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
झूलन गोस्वामी की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड को 17 रन से हरा दिया।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, महज 55 रन तक पहुंचने में भारतीय टीम ने छह विकेट गवां दिए थे, लेकिन एक छोर पर झूलन गोस्वामी ने पारी को संभाल लिया।
झूलन ने 67 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए दिए। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम 44.3 ओवरों में 142 रनों तक पहुंच सकी।
इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की महिला टीम 125 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाज़ों के सामने महज तीन कीवी बल्लेबाज़ दहाई अंक में पहुंच सके। कीवी टीम की कप्तान सुजी बेत्स ने सबसे ज़्यादा 28 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से स्नेह राणा ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दोनों टीम के बीच सीरीज़ का दूसरा मैच पहली जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, महज 55 रन तक पहुंचने में भारतीय टीम ने छह विकेट गवां दिए थे, लेकिन एक छोर पर झूलन गोस्वामी ने पारी को संभाल लिया।
झूलन ने 67 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए दिए। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम 44.3 ओवरों में 142 रनों तक पहुंच सकी।
इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की महिला टीम 125 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाज़ों के सामने महज तीन कीवी बल्लेबाज़ दहाई अंक में पहुंच सके। कीवी टीम की कप्तान सुजी बेत्स ने सबसे ज़्यादा 28 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से स्नेह राणा ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दोनों टीम के बीच सीरीज़ का दूसरा मैच पहली जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम, क्रिकेट, महिला क्रिकेट, झूलन गोस्वामी, भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, Indian Women Cricket Team, Cricket, Women's Cricket, Jhoolan Goswami, India Vs New Zealanad