
भारत की महान महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में 24 सितंबर को अपने करियर का आखिरी मैच खेलने वाली हैं. झूलन ने 20 साल लंबे अपने क्रिकेटिंग करियर में खेले गए 203 मैचों में अब तक 262 विकेट चटकाए हैं. पश्चिम बंगाल के चकदा में जन्मी झूलन गोस्वामी ने साल 2002 में भारत के लिए डेब्यू किया था.
करियर के आखिरी मैच से पहले महिला क्रिकेट की इस बाहुबली ने बताया है कि 2005 और 2017 के विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बावजूद भी फाइनल ना जीत पाना का उन्हें बेहद अफसोस है. झूलन ने कहा कि आप विश्व कप जीतने के लिए ही तैयारी करते हैं, क्योंकि चार साल के बाद वर्ल्ड कप आता है, इसके लिए बहुत सा हार्डवर्क हर कोई करता है. ये हर एक क्रिकेटर का सपना है होता है.
झूलन गोस्वामी ने ये भी कहा कि “ जब मैने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो मैंने ये नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक भारत के लिए क्रिकेट खेलुंगी. ये मेरे लिए बहुत की बेहतरीन अनुभव रहा. मुझे अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिला, इसलिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं. मैं इमानदारी के साथ ये बताना चाहती हूं कि मैं एक छोटे से कस्बे से संबंध रखती हूं, मैंने जब शुरू किया था मैं महिला क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी. झूलन ने कहा कि भारत के लिए विश्व कप जीतना उनके करियर का सबसे यादगार पल होता.”
ऋषभ पंत या फिर दिनेश कार्तिक, किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग XI में जगह, रिकी पोंटिंग ने बताया ,
शाहिद अफरीदी ने 17 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, पिच से छेड़छाड़ करने की बात कबूली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं