विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2015

जेरोम जयारत्ने बने श्रीलंका टीम के नए कोच

जेरोम जयारत्ने बने श्रीलंका टीम के नए कोच
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: श्रीलंकाई टीम को नया कोच मिल गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व खिलाड़ी जेरोम जयारत्ने को टीम का नया अंतरिम कोच बनाया है। जयारत्ने वेस्ट इंडीज़ के साथ अक्टूबर-नवंबर में होने वाले सीरीज़ में टीम के कोच रहेंगे। बोर्ड ने मार्वन अट्टापट्टू की जगह जयारत्ने को कोच बनाया गया है।

जयारत्ने ने श्रीलंका के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। 49 साल के जयारत्ने को फ़र्स्ट क्लास मैच का अच्छा अनुभव है, साथ ही उन्होंने कोचिंग की ट्रेनिंग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से ली है।

श्रीलंका में उन्हें कोचिंग करने का बेहतरीन अनुभव भी है। जयारत्ने के श्रीलंका क्रिकेट एकेडमी के कोच रहते कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने में सफल रहे। इनमें उपुल थरांगा, चमिरा कपुगेंदरा, दिलरूवन परेरा और अजंता मेंडिस जैसे खिलाड़ी अहम रहे।

अट्टापट्टू ने पाकिस्तान और भारत के ख़िलाफ़ हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दिया था। ये सिर्फ़ दूसरी बार हुआ है कि श्रीलंका को एक साल में दो घरेलू सीरीज़ में हार झेलनी पड़ी। अट्टापट्टू पिछले साल सितंबर में श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन मुख्य कोच अप्रैल 2014 में बने। इतना ही नहीं वो 2011 से टीम के बल्लेबाज़ी कोच भी रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, जेरोम जयारत्ने, मार्वन अट्टापट्टू, Sri Lanka, Sri Lanka Cricket Board, Jerome Jayaratne, Marvam Atapattu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com