विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2014

विश्व कप के बाद ट्वेंटी-20 से संन्यास लेंगे जयवर्धने

विश्व कप के बाद ट्वेंटी-20 से संन्यास लेंगे जयवर्धने
कोलंबो:

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने सोमवार को घोषणा की कि वह बांग्लादेश में जारी ट्वेंटी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 49 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 31.78 के औसत से कुल 1335 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134 का रहा है। जयवर्धने (36 साल) ने ट्वेंटी-20 मैचो में एक शतक भी लगाया है। उन्होंने 2010 के ट्वेंटी-20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रनो की पारी खेली थी। उनके नाम आठ अर्धशतक भी दर्ज हैं।

जयवर्धने के इस फैसले से एक दिन पहले एक अन्य पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया था। संगकारा ने हालांकि फ्रेंचाइजी आधारित ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में खेलते रहने की बात कही थी लेकिन जयवर्धने ने अब तक ऐसी कोई बात नहीं कही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माहेला जयवर्धने, क्रिकेट, श्रीलंका, अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट, ट्वेंटी-20 विश्व कप, Jayawardene, Srilanka, T-20 Cricket World Cup, T-20 Cricket