
जयंत यादव ने मोईन अली को अपना पहला शिकार बनाया था (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली ने अमित मिश्रा की जगह जयंत यादव को खिलाया
विशाखापटनम टेस्ट ऑफ स्पिनर जयंत यादव का डेब्यू मैच था
पहली पारी में जयंत यादव ने अश्विन के साथ 64 रन जोड़े थे
विराट कोहली ने कहा कि किसी भी मैच में जीत पूरी टीम के प्रयास से ही मिलती है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में चीजें टीम इंडिया के पक्ष होने से ही जीत हासिल हुई है. गौरतलब है कि राजकोट में पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम चयन और उनकी कप्तानी को लेकर कुछ सवाल उठे थे. ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनके लिए जीत दर्ज करना आवश्यक था.
कप्तान विराट कोहली ने राजकोट में आलोचना के बाद विशाखापटनम टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे और लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव, वहीं ओपनर गौतम गंभीर की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया था. जयंत के टीम में लेने पर कुछ विशेषज्ञों ने सवाल भी उठाए थे, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से कप्तान का दिल जीत लिया. कोहली ने इसे मैच के बाद बातचीत में अभिव्यक्त भी किया..
जयंत, हमारे लिए उपलब्धि
विराट कोहली ने टीम की जीत के बाद कहा, ‘‘हमारे लिए उन 5 गेंदबाजों को खिलाना सही रहा, जो विकेट झटक सकते हैं. इस टेस्ट में जो चीज सबसे अधिक सकारात्मक रही है, वह है तेज गेंदबाजों के गेंदबाजी करने का तरीका. दूसरी ओर स्पिनर जयंत यादव का डेब्यू भी एक उपलब्धि रही.'
मैन ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने जयंत यादव को खिलाने के बारे में कहा कि उसने न केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान दिया, जो बहुमूल्य रहा.' गौरतलब है कि जयंत ने पहली पारी में एक विकेट लिया और 35 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लिए और 27 रन बनाए.

बहुमूल्य योगदान, शानदार अप्रोच
विराट ने कहा, 'उसने (जयंत) इंग्लैंड की पहली पारी में एक विकेट लिया और उसने कुछ रन बनाए और फिर तीसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस तरह का योगदान हमेशा बहुमूल्य होता है. एक युवा खिलाड़ी का सामने आकर अपने कप्तान से यह कहना कि वह कैसा क्षेत्ररक्षण चाहता है, वह किस तरह की लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना चाहता है, इससे दिखता है कि वह क्या कर रहा है, वह जानता है. उसकी इस अप्रोच से मैं काफी खुश हूं'
विशाखापटनम में प्रदर्शन के बारे में विराट ने कहा कि यहां आने पर उन्हें बिल्कुल एडिलेड जैसा ही महसूस होता है. गौरतलब है कि विराट कोहली ने यहां राजकोट में हिटविकेट होने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए 14वां टेस्ट शतक लगाया था, वहीं दूसरी पारी में भी फिफ्टी बनाई. कोहली ने यहां सभी प्रारूपों को मिलाकर 5 मैच खेल लिए हैं और सभी में फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे हैं.
हम अपने उद्देश्य में सफल रहे
कोहली ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर उठाए गए सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘राजकोट में टीम के प्रदर्शन पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे, इसलिये हम इस मैच को जीतना चाहते थे. हम पूरे पांच सत्र तक बल्लेबाजी करने का निश्चिय कर चुके थे और हमारा लक्ष्य 450 से ज्यादा का स्कोर करना था, जो हमने किया. इसके बाद गेंदबाजों ने दबदबा बनाया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, जयंत यादव, भारत Vs इंग्लैंड, विशाखापटनम टेस्ट, टेस्ट मैच, विजाग टेस्ट, Virat Kohli, Jayant Yadav, India Vs England, Visakhapatnam Test, Test Match, Vizag Test