विज्ञापन

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा धमाका, मैक्ग्रा, डोनाल्ड और हैडली को पछाड़कर रचा इतिहास

Jasprit Bumrah 400 wicket: बुमराह ने अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं. बुमराह भारत की ओर से 400 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले छठे तेज गेंदबाज हैं.

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा धमाका, मैक्ग्रा, डोनाल्ड और हैडली को पछाड़कर रचा इतिहास
Jasprit Bumrah IND vs BAN:

Jasprit Bumrah IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs BAN 1st test) के दौरान जसप्रीत बुमराह अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट हासिल करने में सफल हो गए हैं. भारत की ओर से 400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बुमराह छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह से पहले कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इसके अलावा बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ 400 विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने ग्लेन मैकग्रा, एलन बॉर्डर और सर रिचर्ड हैडली जैसे महान दिग्गज को इस मामले में पछाड़ दिया है. 

400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

कपिल देव - 687
जहीर खान - 597
जवागल श्रीनाथ - 551
मोहम्मद शमी - 448
इशांत शर्मा - 434
जसप्रीत बुमराह - 400*

तेज गेंदबाजों द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (न्यूनतम 400 विकेट)

20.20 - जोएल गार्नर 

21.01 - जसप्रीत बुमराह 

21.76 - ग्लेन मैकग्राथ 

22.04 - एलन डोनाल्ड 

22.10 - रिचर्ड हैडली 

22.11 - कर्टली एम्ब्रोस 

22.71 - मैल्कम मार्शल 

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट

216 पारी - आर अश्विन

220 पारी  - कपिल देव

224 पारी  - मोहम्मद शमी

226 पारी  - अनिल कुंबले

227 पारी- जसप्रीत बुमराह

बुमराह के 400 इंटरनेशनल विकेट 

बुमराह के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो भारतीय तेज गेंदबाज ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में हासिल की थी. वहीं, 50वां इंटरनेशनल विकेट मोईन अली के रूप में चटकाया था. इसके बाद 100वां विकेट बुमराह ने एबी डिविलियर्स को आउट करके हासिल किया था. वहीं 150वां विकेट शिमरोन हेटमायर थे.

200वां विकेट दिमुथ करुणारत्ने को आउट करके हासिल किया था. जो रूट के रूप में बुमराह ने 250वां इंटरनेशनल विकेट हासिल किया था. बुमराह के 300वें विकेट निरोशन डिकवेला बने थे. 350वां विकेट बुमराह ने मिचेल मार्श के रूप में हासिल किया था. अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह ने अपना 400वां विकेट हसन महमूद के रूप में हासिल किया है. 

बता दें कि बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज हैं. मौजूदा भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन के नाम सबसे ज़्यादा 744 इंटरनेशनल विकेट हैं, जबकि रवींद्र जडेजा ने भी सभी फ़ॉर्मेट में 570विकेट चटका लिए हैं. 

वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे जिसमें अश्विन ने 113 रन और जडेजा ने 86 रन की पारी खेली थी. वहीं, बांग्लादेश की टीम केवल 149 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेने में सफता हासिल की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा धमाका, मैक्ग्रा, डोनाल्ड और हैडली को पछाड़कर रचा इतिहास
IND vs BAN: Yashasvi Jaiswal Script History, in List of Don Bradman, George Headley of Most runs after first 10 Tests
Next Article
IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में धमाका, डॉन ब्रैडमेन, जॉर्ज हेडली जैसे दिग्गजों की खास लिस्ट में हुए शामिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com