जसप्रीत बुमरा
हरारे:
भारत के फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा ने कहा कि वह बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ने के बजाय अपनी योजना के कार्यान्वयन पर ज्यादा ध्यान लगाते हैं।
भारत के वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से वाइटवॉश करने के बाद बुमरा ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही है, भले ही यह जिम्बाब्वे या किसी अन्य टीम के खिलाफ हो। हमारे लिए आने वाले दिन अच्छे होंगे, हम परिणाम हासिल कर रहे हैं। हम सुधार करने पर ध्यान लगा रहे हैं।' बुमरा ने सीरीज में दो बार चार विकेट सहित कुल नौ विकेट झटके और वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।
उन्होंने कहा, 'मैं यही करने की कोशिश करता हूं, कभी कभार यह कारगर नहीं होता। लेकिन मैं बल्लेबाजों के दिमाग के बारे में ज्यादा सोचने के बजाय इसे दोबारा आजमाने की कोशिश करता हूं। अगर मैं अपनी योजना अच्छी तरह नहीं कार्यान्वित नहीं कर पाता तो मुझे लगता है कि मुझमें कोई कमी रह गई और मैंने कुछ गलती की है। फिर मैं शांत दिमाग से फिर से दोबारा प्रयास करता हूं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
भारत के वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से वाइटवॉश करने के बाद बुमरा ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही है, भले ही यह जिम्बाब्वे या किसी अन्य टीम के खिलाफ हो। हमारे लिए आने वाले दिन अच्छे होंगे, हम परिणाम हासिल कर रहे हैं। हम सुधार करने पर ध्यान लगा रहे हैं।' बुमरा ने सीरीज में दो बार चार विकेट सहित कुल नौ विकेट झटके और वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।
उन्होंने कहा, 'मैं यही करने की कोशिश करता हूं, कभी कभार यह कारगर नहीं होता। लेकिन मैं बल्लेबाजों के दिमाग के बारे में ज्यादा सोचने के बजाय इसे दोबारा आजमाने की कोशिश करता हूं। अगर मैं अपनी योजना अच्छी तरह नहीं कार्यान्वित नहीं कर पाता तो मुझे लगता है कि मुझमें कोई कमी रह गई और मैंने कुछ गलती की है। फिर मैं शांत दिमाग से फिर से दोबारा प्रयास करता हूं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, जसप्रीत बुमरा, बल्लेबाज, वनडे सीरीज, क्रिकेट, Jasprit Bumrah, Team India, Zimbabwe, ODI Series, Cricket