
- भारत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रविंद्र जडेजा ने 61 रन की नाबाद पारी खेली.
- जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी में 54 गेंद खेलकर नंबर 10 पर टेस्ट मैच की चौथी पारी में 50 या उससे अधिक गेंद खेलने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
- बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार 50 से ज्यादा गेंदें खेलीं, इससे पहले 2024 और 2021 में भी उन्होंने लंबी पारी खेली थी.
Jasprit Bumrah record : लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG, Lord's Test) में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 61 रन की नाबाद पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. भले ही भारत हार गया लेकिन जडेजा की पारी यादगार रही. जडेजा की 61 रन की पारी के बाद जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने का काम किया वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah record in Test) रहे. बुमराह ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी से भी कमाल किया और 54 गेंद का सामना कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. बुमराह ने 54 गेंद खेलकर 5 रन बनाए लेकिन उनकी यह बल्लेबाजी सालों तक याद की जाएगी.
बता दें कि 54 गेंद का सामना करने के दौरान बुमराह ने एक खास कर दिया .जसप्रीत बुमराह अब रवि शास्त्री के बाद भारत के ऐसे दूसरे ऐसे नंबर 10 बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 50 या उससे ज्यादा गेंद खेलने का कारनामा किया है. शास्त्री ने साल 1981 में वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 10 पर बैटिंग करते हुए 54 गेंद का सामना करते हुए 19 रन की पारी खेली थी. शास्त्री ने यह कमाल टेस्ट में 54 साल पहले किया था.
इसके अलावा बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में बल्लेबाजी के दौरान यह तीसरी बार है जब उन्होंने पारी में 50 से ज्यादा गेंदें खेलने का कमाल किया है. इससे पहले 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घर्मशाला टेस्ट में 64 गेंद का सामना किया था जिसमें भारत को जीत मिली थी. वहीं, 2021 में लॉर्ड्स में बुमराह ने 64 गेंद का सामना करने में सफलता हासिस की थी. वह भी मैच भारत ने जीता था.
जडेजा के साथ 35 रन की यादगार साझेदारी
बुमराह ने जडेजा के साथ 132 गेंदों पर 32 रन की ऐसी साझेदारी की जिसने मैच को बनाए रखा था. हालांकि बुमराह बेन स्टोक्स की शॉट गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश में कैच आउट हो गए. जिसने भारतीयों का दिल तोड़ दिया. लेकिन बुमराह ने 54 गेंद का सामना करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को जरूर हताश कर दिया था.
गेंदबाजी में भी बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड में बुमराह के नाम अब कुल 49 विकेट दर्ज हो गए हैं.
इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (Most Test wickets by Indians against England in England)
49* - जसप्रीत बुमराह (19 पारी)
48 - इशांत शर्मा (22 पारी)
43 - कपिल देव (22 पारी)
36 - अनिल कुंबले (19 पारी)
35 - बिशन सिंह बेदी (18 पारी)
34 - मोहम्मद शमी (21 पारी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं