भारत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रविंद्र जडेजा ने 61 रन की नाबाद पारी खेली. जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी में 54 गेंद खेलकर नंबर 10 पर टेस्ट मैच की चौथी पारी में 50 या उससे अधिक गेंद खेलने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार 50 से ज्यादा गेंदें खेलीं, इससे पहले 2024 और 2021 में भी उन्होंने लंबी पारी खेली थी.