जसप्रीत बुमराह ने पुणे वनडे में तीन बीमर फेंकीं और तीनों को नो-बॉल करार दिया गया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को पुणे में खेले गए मैच में टीम इंडिया भले जीत गई हो, लेकिन गेंदबाजी का स्तर कुछ खास नहीं रहा. हालांकि इसके लिए सपाट विकेट का बहाना बनाया जा सकता है, लेकिन गेंदबाजों का असली कमाल तो तभी माना जाता है, जब वह निर्जीव विकेट पर भी प्रभावी गेंदबाजी करते हुए योगदान दें. भले विकेट न मिलें, लेकिन रनगति पर लगाम तो लगा ही दें. पुणे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने हर तरह से रन लुटाए. इंग्लैंड के 350 रन में 22 रन अतिरिक्त रहे. वह तो भला हो विराट कोहली और केदार जाधव का जिन्होंने शतकीय प्रहारों से इंग्लैंड को परास्त कर दिया. आमतौर पर सधी हुई गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने तो तीन नो-बॉल फेंकी और एक वाइड की. उनकी तीन गेंदों को अंपायर ने 'बीमर' करार दिया. फिर भी वह भाग्यशाली रहे कि उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया गया... आखिर क्यों... (कप्तान विराट से पहले धोनी ने कर दिया यह 'खास इशारा', फिर क्या था...)
जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी चल रही थी, तब अंपायर के कुछ निर्णयों को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. कमेंटेटर भी इसे लेकर बात कर रहे थे. इस मैच में बीमर (कमर के ऊपर वाली फुलटॉस गेंद) को लेकर अंपायर के निर्णयों पर सवाल उठाए जा रहे थे. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी के दौरान तीन बीमर फेंकीं, लेकिन फिर भी उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया गया. सवाल यह उठता है कि क्या अंपायर ने सच में गलती की या नियम के तहत निर्णय दिया... (कोहली की “विराट” पारियों से ही टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे बड़े लक्ष्य वाले यह 3 मैच...)
इस तरह बीमर फेंकते चले गए बुमराह : दरअसल बात यह है जसप्रीत बुमराह जब 42वां ओवर कर रहे थे, तब उनकी दूसरी गेंद बीमर रही, जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया. 44वें ओवर में गेंदबाजी करने आए बुमराह की तीसरी गेंद एक बार फिर बीमर रही और अंपायर ने इसे भी नो-बॉल करार दिया. इसके बाद जब बुमराह 46 ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद बीमर कर दी. अंपायर ने एक बार फिर नो-बॉल का इशारा किया. इस तरह बुमराह ने तीन बीमर फेंकीं, लेकिन फिर भी अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया.
बीमर की वजह से कई बार गेंदबाजी से हटाए जा चुके गेंदबाज़ : वनडे मैचों में ऐसा कई बार हुआ है जब बीमर फेंकने की वजह से गेंदबाज को गेंदबाजी से हटाया गया है. 2014 के एशिया कप में भी भारतीय गेंदबाजों के साथ ऐसा हो चुका है. 27 फरवरी 2014 को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में वरुण आरोन को दो बीमर फेंकने की वजह से पूरे मैच के लिए गेंदबाजी से बैन कर दिया गया था.आरोन की बीमर की वजह से बांग्लादेश के मुशफ़िकुर रहीम घायल हो गए थे.
स्पिन गेंदबाज के साथ भी ऐसा हो चुका है : सिर्फ तेज गेंदबाज ही नहीं स्पिन गेंदबाज भी बीमर की वजह गेंदबाजी से हटाए जा चुके हैं. 4 मार्च 2014 को पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अब्दुर रहमान पहले ही ओवर में तीन बीमर की वजह से गेंदबाजी से हटा दिए गए थे. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए एशिया कप के इस मैच में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि लीगल गेंद किए बिना ही रहमान ने आठ रन खर्च कर दिए थे. यानी रहमान की उन तीन बीमर से आठ रन आए थे और तीनों गेंदों को अंपायर ने नो-बॉल करार दिया था. रहमान को एक भी लीगल गेंद किए बिना ही गेंदबाजी से हटा दिया गया था.
बीमर को लेकर क्या है आईसीसी का नियम : हो सकता है कि अंपायर ने यह सोचा होगा कि बुमराह की बीमर ज्यादा खतरनाक नहीं है यानी इससे बल्लेबाज के घायल होने का डर नहीं था. संभवतः इसी वजह से उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया गया. आईसीसी के नियम के तहत अगर कोई भी गेंदबाज कमर के ऊपर फुलटॉस गेंद फेंकता है तो उस गेंद को नो-बॉल का करार दिया जाता है.अगर अंपायर को लगता है कि यह फुलटॉस गेंद बल्लेबाज को हानि पहुंचा सकती है और बल्लेबाज घायल हो सकता है, तो ऐसे में पहली ऐसी गेंद पर अंपायर गेंदबाज को चेतावनी देता है. अगर गेंदबाज दोबारा ऐसी गेंद करता है तो उसे गेंदबाजी से हटा दिया जाता है.
जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी चल रही थी, तब अंपायर के कुछ निर्णयों को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. कमेंटेटर भी इसे लेकर बात कर रहे थे. इस मैच में बीमर (कमर के ऊपर वाली फुलटॉस गेंद) को लेकर अंपायर के निर्णयों पर सवाल उठाए जा रहे थे. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी के दौरान तीन बीमर फेंकीं, लेकिन फिर भी उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया गया. सवाल यह उठता है कि क्या अंपायर ने सच में गलती की या नियम के तहत निर्णय दिया... (कोहली की “विराट” पारियों से ही टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे बड़े लक्ष्य वाले यह 3 मैच...)
इस तरह बीमर फेंकते चले गए बुमराह : दरअसल बात यह है जसप्रीत बुमराह जब 42वां ओवर कर रहे थे, तब उनकी दूसरी गेंद बीमर रही, जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया. 44वें ओवर में गेंदबाजी करने आए बुमराह की तीसरी गेंद एक बार फिर बीमर रही और अंपायर ने इसे भी नो-बॉल करार दिया. इसके बाद जब बुमराह 46 ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद बीमर कर दी. अंपायर ने एक बार फिर नो-बॉल का इशारा किया. इस तरह बुमराह ने तीन बीमर फेंकीं, लेकिन फिर भी अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया.
बीमर की वजह से कई बार गेंदबाजी से हटाए जा चुके गेंदबाज़ : वनडे मैचों में ऐसा कई बार हुआ है जब बीमर फेंकने की वजह से गेंदबाज को गेंदबाजी से हटाया गया है. 2014 के एशिया कप में भी भारतीय गेंदबाजों के साथ ऐसा हो चुका है. 27 फरवरी 2014 को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में वरुण आरोन को दो बीमर फेंकने की वजह से पूरे मैच के लिए गेंदबाजी से बैन कर दिया गया था.आरोन की बीमर की वजह से बांग्लादेश के मुशफ़िकुर रहीम घायल हो गए थे.
स्पिन गेंदबाज के साथ भी ऐसा हो चुका है : सिर्फ तेज गेंदबाज ही नहीं स्पिन गेंदबाज भी बीमर की वजह गेंदबाजी से हटाए जा चुके हैं. 4 मार्च 2014 को पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अब्दुर रहमान पहले ही ओवर में तीन बीमर की वजह से गेंदबाजी से हटा दिए गए थे. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए एशिया कप के इस मैच में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि लीगल गेंद किए बिना ही रहमान ने आठ रन खर्च कर दिए थे. यानी रहमान की उन तीन बीमर से आठ रन आए थे और तीनों गेंदों को अंपायर ने नो-बॉल करार दिया था. रहमान को एक भी लीगल गेंद किए बिना ही गेंदबाजी से हटा दिया गया था.
बीमर को लेकर क्या है आईसीसी का नियम : हो सकता है कि अंपायर ने यह सोचा होगा कि बुमराह की बीमर ज्यादा खतरनाक नहीं है यानी इससे बल्लेबाज के घायल होने का डर नहीं था. संभवतः इसी वजह से उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया गया. आईसीसी के नियम के तहत अगर कोई भी गेंदबाज कमर के ऊपर फुलटॉस गेंद फेंकता है तो उस गेंद को नो-बॉल का करार दिया जाता है.अगर अंपायर को लगता है कि यह फुलटॉस गेंद बल्लेबाज को हानि पहुंचा सकती है और बल्लेबाज घायल हो सकता है, तो ऐसे में पहली ऐसी गेंद पर अंपायर गेंदबाज को चेतावनी देता है. अगर गेंदबाज दोबारा ऐसी गेंद करता है तो उसे गेंदबाजी से हटा दिया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, बीमर, केदार जाधव, भारत Vs इंग्लैंड, Jasprit Bumrah, Virat Kohli, Beamer Ball, Beam Ball, Kedar Jadhav, India Vs England, India Vs England ODI Series