विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

एशेज की जंग : बेन स्टोक्स की जगह जेम्स एंडरसन उपकप्तान बनने को तैयार

जो रूट के नेतृत्व में टीम स्टोक्स के बिना ऑस्ट्रेलिया दौर पर आई है. स्टोक्स पर ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर झगड़े में शामिल होने का आरोप है, जिसकी पुलिस जांच के नतीजे का अभी इंतजार है.

एशेज की जंग : बेन स्टोक्स की जगह जेम्स एंडरसन उपकप्तान बनने को तैयार
जेम्स एंडरसन.
एडिलेड: तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह निलंबित खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जगह एशेज सीरीज में टीम के उपकप्तान बनने के लिए तैयार हैं. जो रूट के नेतृत्व में टीम स्टोक्स के बिना ऑस्ट्रेलिया दौर पर आई है. स्टोक्स पर ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर झगड़े में शामिल होने का आरोप है, जिसकी पुलिस जांच के नतीजे का अभी इंतजार है.

यह भी पढ़ें : एंडरसन के कमाल से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से जीती सीरीज

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 23 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज से हालांकि अभी उन्हें बाहर नहीं किया है. एंडरसन ने कहा, 'सच कहूं तो उप कप्तान बनने के बारे में मैंने सोचा नहीं है.' एंडरसन से जब पूछा गया कि अगर उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया तो क्या वह मना करेंगे? उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं, मैं मना नहीं करूंगा.'

इंग्लैंड के लिए 129 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 506 विकेट लेने वाले एंडरसन ने कहा, पिछले कुछ वर्षों से मैंने टीम में एक नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाई है, खासकर युवा गेंदबाजों के साथ. मेरी कोशिश होती है जहां मदद कर सकता हूं, वहां करूं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com