पहले टेस्ट में हरफनमौला रविंद्र जडेजा से भिड़े इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की आज यहां तीसरे वनडे मैच में भारतीय प्रशंसकों ने हूटिंग की। एंडरसन जैसे ही आखिरी ओवर में नौवें नंबर के बल्लेबाज जेम्स ट्रेडवेल के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे, भारत के समर्थकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी।
इससे पहले जुलाई में लॉर्डस पर दूसरे टेस्ट के दौरान जडेजा को भी स्थानीय दर्शकों से इसी तरह की हूटिंग झेलनी पड़ी थी। जडेजा और एंडरसन पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद मैदान पर लौटते समय एक दूसरे से उलझ गए थे। भारत ने जहां एंडरसन के आक्रामक रवैये का विरोध किया तो इंग्लैंड ने जडेजा के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया था।
आईसीसी मैच रैफरी ने जडेजा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया था, जिसके खिलाफ बीसीसीआई ने अपील की थी। आईसीसी ने न्यायिक आयुक्त गोर्डन लुईस को नियुक्त किया था जिन्होंने खिलाड़ियों को क्लीन चिट दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं