यह ख़बर 28 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जगमोहन डालमिया ने कहा, सब कुछ खत्म नहीं हुआ

कोलकाता:

अनुभवी प्रशासक जगमोहन डालमिया ने स्वीकार किया कि भारतीय क्रिकेट मुश्किल राह पर खड़ा है, लेकिन उन्होंने कहा कि सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और अगर खेल की गंदगी को साफ करने की दिशा में काम किया जाए तो क्रिकेट के गौरव को लौटाया जा सकता है।

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डालमिया ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए सुझाव दिए हैं। यह दिख रहा है कि भारतीय क्रिकेट मुश्किल राह पर खड़ा है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने कहा, सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। अगर हम सब मिलकर काम करते हैं तो आईपीएल के गौरव को लौटा सकते हैं। हमें सुप्रीम कोर्ट की राय माननी होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com