विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2013

जनमोहन डालमिया सीएबी के अध्यक्ष पद पर पुनर्निर्वाचित

जनमोहन डालमिया सीएबी के अध्यक्ष पद पर पुनर्निर्वाचित
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतरिम अध्यक्ष तथा अनुभवी खेल प्रशासक जगमोहन डालमिया को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को फिर से निर्विरोध चुन लिया गया।

इडेन गार्डंस में हुई सीएबी की आधिकारिक समिति की 82वीं वार्षिक आम सभा बेहद नीरस रही, जिसमें डालमिया को बिना किसी विरोध के फिर से सीएबी का अध्यक्ष चुन लिया गया।

इसके अलावा सुबीर गांगुली और सुजान मुखर्जी सीएबी के संयुक्त सचिव पद पर बने रहेंगे, तथा बिस्वरूप डे सीएबी के कोषाध्यक्ष के पद पर बरकरार रहेंगे।

यहां तक कि पिछले ही वर्ष डालमिया को अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी समर पाल से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी थी, लेकिन तब भी वह 14 मतों के मुकाबले 104 मतों के भारी अंतर से अध्यक्ष चुने गए थे।

डालमिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। डालमिया 1993 से ही सीएबी के अध्यक्ष पद पर हैं, सिर्फ बीच में 19 महीनों के लिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

बीसीसीआई द्वारा उन पर निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था। हालांकि 2008 में उन्होंने सीएबी के अध्यक्ष प्रसून मुखर्जी को भारी अंतर से हराते हुए फिर से सीएबी के अध्यक्ष पद पर वापसी की थी।

बुधवार को हुई सीएबी की वार्षिक आम सभा का मुख्य आकर्षण थे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली। गांगुली बेहाला के अपने स्थानीय क्लब बारिशा स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जममोहन डालमिया, बंगाल क्रिकेट संघ, कैब चुनाव 2013, Jagmohan Dalmiya, CAB Election 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com