विज्ञापन
This Article is From May 11, 2023

खास क्लब में शामिल हुए जडेजा, उपलब्धि पाने वाले चेन्नई के केवल चौथे खिलाड़ी, सोशल मीडिया ने सराहा

चेन्नई के चाहने वालों का रिएक्शन बताता है कि जडेजा (Ravindra Jadeja) को वहे कितना ज्यादा पसंद करते हैं. और अगर ऐसा है, तो इसके पीछे उनका प्रदशर्न है

खास क्लब में शामिल हुए जडेजा, उपलब्धि पाने वाले चेन्नई के केवल चौथे खिलाड़ी, सोशल मीडिया ने सराहा
नई दिल्ली:

इसमें कोई दो राय नहीं कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अगर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अभी तक के सफर के बाद 12 मैचों में 15 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है, तो इसके पीछे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अहम योगदान रहा है. सीजन में जड्डू ने बल्ले के साथ मौके पर गेंद से भी दम दिखाया है. और इस प्रदर्शन से जडेजा ने वह उपलब्धि हासिल की, जो पिछले पंद्रह साल के इतिहास में उनसे पहले तीन ही खिलाड़ी हासिल कर सके हैं. 

SPECIAL STORIES:

ICC Ranking: पाकिस्तान ने वनडे रैंकिंग में भारत को पछाड़ा, इस बात की कीमत चुकानी पड़ी टीम रोहित को

जारी सीजन में जडेजा अभी तक तीन प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपनी झोली में डाल चुके हैं. और यह कारनामा जडेजा ने किसी सीजन में दूसरी पार किया है. जडेजा से पहले यह कारनामा सिर्फ धोनी, माइकल हसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने किया है. और यह बताता है कि सुपर किंग्स की प्लानिंग में यह ऑलराउंडर कितना ज्यादा अहम है. जडेजा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनकर यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 16 गेंदों पर तेज 21 रन बनाए, तो चार ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया. अब फैंस की नजर उनके सीजन के चौथे प्लेयर ऑफ द मैच पर लगी है.

हालांकि, यह बात भी है कि निचले क्रम में बल्ले से उनका औसत ज्यादा बेहतर नहीं है, लेकिन बॉलिंग की परफॉरमेंस यहां संतुलन पैदा कर देती है. जडेजा ने अभी तक 12 मैचों में 18.83 के औसत से 113 रन ही बनाए हैं. एक भी पचासा भी उनके बल्ले से नहीं निकला. जड्डू का बेस्ट स्कोर नाबाद 25 रन रहा है, लेकिन चेन्नई के लिए वह तीसरे बेस्ट बॉलर साबित हुए हैं. जडेजा ने 12 मैचों के बाद तक फेंके 43 ओवरों में 7.13 के इकॉनमी-रेट से 16 विकेट चटकाए हैं. और गेंदबाजी का प्रदर्शन ही पलड़े को उनकी तरफ झुकाते हुए उन्हें सीजन में तीन प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिला गया. यही वजह है कि प्रशंसक उन पर फिदा हैं. 

ऐसे कमेंटों की भरमार है

--- ये भी पढ़ें ---

* "IPL 2023: MS Dhoni ने Playoffs से पहले टीम को दिया बड़ा मंत्र, बल्लेबाज़ी को लेकर कह दी बड़ी बात
* VIDEO: MS Dhoni के तूफानी छक्कों का कुछ ऐसे पत्नी Shakshi Dhoni और बेटी Ziva ने मनाया जश्न

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: