विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2015

BCCI ने 2011 में गिरफ्तार हो चुके जैकब मार्टिन को 30 लाख रुपए की एकमुश्त राशि दी

BCCI ने 2011 में गिरफ्तार हो चुके जैकब मार्टिन को 30 लाख रुपए की एकमुश्त राशि दी
पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन ने भारत के लिए 10 वनडे खेले हैं (फोटो : AFP)
नई दिल्ली: आईपीएल 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी क्रिकेटर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला का पैसा रोकने वाले बीसीसीआई ने भारत के एक अन्य दागी पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन के लिए अलग मापदंड अपनाए हैं। बीसीसीआई ने उनको 30 लाख रुपए का भुगतान किया है।

लंबित है मामला
मार्टिन को 27 अप्रैल, 2011 को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था और उन पर फर्जी क्रिकेट टीम बनाकर किसी निमेश कुमार को धोखाधड़ी से वीजा हासिल करके ब्रिटेन भेजने का आरोप था। बाद में मार्टिन को जमानत पर रिहा कर दिया गया था, लेकिन अब भी उनके खिलाफ मामला लंबित है।

30 लाख का भुगतान
बीसीसीआई की वेबसाइट पर क्रिकेटरों को दी जाने वाली एकमुश्त राशि के रिकॉर्ड के अनुसार लाभ पाने वालों की सूची में मार्टिन का नाम 118वें नंबर पर है। भारत की ओर से 10 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बड़ौदा के दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज को बीसीसीआई ने 30 लाख रुपए का भुगतान किया है।

याचिका खारिज
इस महीने की शुरुआत में ही दिल्ली की अदालत ने इस मामले में आरोप तय करने को चुनौती देने वाली मार्टिन की याचिका खारिज कर दी थी। मार्टिन के भुगतान को पिछली वित्त समिति ने स्वीकृति दी थी और उसके एक सदस्य ने कहा कि उन्हें मार्टिन की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पॉट फिक्सिंग, आईपीएल 2013, जैकब मार्टिन, बीसीसीआई, Spot Fixing Case, IPL 2013, Jacob Martin, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com