- जैकब बेथेल एशेज में 2006 के बाद शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं
- बेथेल ने 22 साल और 78 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पहली शतकीय पारी खेली है
- उन्होंने सिडनी टेस्ट में 206 गेंदों पर 126 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है
Jacob Bethell, Australia vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने इतिहास रच दिया है. वह एशेज में 2006 के बाद से शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. यही नहीं वह 21वीं सदी में एशेज में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं. जारी सदी में उनसे पहले 2006 में पर्थ टेस्ट के दौरान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. उस दौरान कुक ने 21 साल और 357 दिन की उम्र में शतक जड़ा था. कुक के करीब 19 साल बाद बेथेल ने जारी सदी में इतिहास को दोहराया है. उन्होंने 22 साल और 78 दिन की उम्र में शतक बनाया है.
जैकब बेथेल ने टेस्ट करियर का पुरा किया पहला शतक
सिडनी में खेली गई यह शतकीय पारी जैकब बेथेल के टेस्ट करियर की पहली शतकीय पारी भी है. चौथे दि की समाप्ती के बाद वह 232 गेंदों में 61.20 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को 15 खूबसूरत चौके देखने को मिले हैं. टीम का स्कोर 75 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 302 रन है.
SMASHED TO THE FENCE! 🤩
— England Cricket (@englandcricket) January 7, 2026
A FIRST TEST CENTURY FOR JACOB BETHELL!! 💯 pic.twitter.com/dh2cYYkvxE
दूसरी पारी में आउट होने वाले इंग्लिश बल्लेबाज
इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी जैक क्रॉली (01), बेन डकेट (42), जो रूट (06), हैरी ब्रूक (42), विल जैक्स (00), जेमी स्मिथ (26), कैप्टन बेन स्टोक्स (01) और ब्रायडन कार्स (16) हैं.
THE EMOTIONS BY JACOB BETHELL & HIS FAMILY 🥺♥️
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2026
- A Star is born at SCG. pic.twitter.com/TaLUrnLjSs
वेबस्टर ने चटकाए हैं सर्वाधिक तीन विकेट
विपक्षी टीम की तरफ से खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में ब्यू वेबस्टर ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की है. वेबस्टर के अलावा स्कॉट बोलैंड ने दो और माइकल नेसर एवं मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- Who is Ridhima Pathak? कौन हैं रिद्धिमा पाठक? जिन्होंने देश की शान के लिए BPL को मार दी ठोकर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं