प्रतीकात्मक चित्र
जेरूसलम:
इजरायल के शहर अशडोड में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से अंपायर हिलेल अवास्कर की मौत हो गई। हिलेल गेंदबाजी छोड़ पर खड़े थे।
बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद विकेट पर लगने के बाद हिलेल के चेहरे पर जा लगी। इसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
अंपायरिंग की दुनिया में उतरने से पहले 55 वर्षीय हिलेल इजरायल क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके थे। साथ ही 1982 से 2006 के बीच हिलेल ने पांच आईसीसी ट्रॉफी में एक खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लिया।
इससे पहले, मंगलवार को आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को बल्लेबाजी के दौरान सिर में लगी चोट और फिर गुरुवार को उनके निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को झकझोर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट अंपायर की मौत, गेंद से लगी चोट, क्रिकेट मैदान पर हादसा, फिल ह्यूज का निधन, Cricket Umpire Dies, Israeli Umpire Dies, Death On Cricket Ground, Phillip Hughes, Phillip Hughes' Death