विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2013

इशांत शर्मा ने कहा, मैं चोटिल नहीं हूं

नई दिल्ली: तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह चोटिल हैं और बाएं टखने में दर्द के कारण विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह लेने के लिए मेलबर्न गए हैं।

इशांत ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, मैं केवल अपने इनसोल (जूते का अंदर का तलवा) बनाने के लिए जा रहा हूं। मैं चोटिल नहीं हूं। मैं अपनी ट्रेनिंग कर रहा हूं। उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट में यही बात दोहराई और अफवाहों से बचने की सलाह दी।

इशांत ने लिखा है, फिर से मैं पुष्टि करना चाहता हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं। इनसोल के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं। अफवाहों से बचें। इससे पहले खबरों में कहा गया था इशांत के बाएं टखने में दर्द है और वह विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह लेने के लिए मेलबर्न जा रहे हैं।

यह तेज गेंदबाज भारत के 2011 के इंग्लैंड दौरे में चोटिल हो गया था और उन्होंने मार्च, 2012 में ऑपरेशन करवाया था। वह अगस्त तक क्रिकेट से दूर रहे और उन्होंने दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशांत शर्मा, Ishant Sharma