विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2023

"भाई लोअर तो लेले अपने साइज का.." जब ईशांत शर्मा पहली बार विराट कोहली से मिले तो हुआ था कुछ ऐसा

Ishant Sharma on Virat Kohli: विराट कोहली (Kohli) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) दोनों अपने शुरुआती दिनों से ही करीबी दोस्त रहे हैं. दोनों अंडर-17 के दिनों से एक साथ खेल रहे हैं और बाद में जाकर दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व भी किया

"भाई लोअर तो लेले अपने साइज का.." जब ईशांत शर्मा पहली बार विराट कोहली से मिले तो हुआ था कुछ ऐसा
Ishant Sharma ने बताया, पहली बार विराट से मिलने के बाद क्या हुआ

Ishant Sharma on Virat Kohli: विराट कोहली (Kohli) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) दोनों अपने शुरुआती दिनों से ही करीबी दोस्त रहे हैं. दोनों अंडर-17 के दिनों से एक साथ खेल रहे हैं और बाद में जाकर दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व भी किया. इन वर्षों में, ईशांत ने कोहली के करियर के उतार-चढ़ाव देखे हैं. हाल ही में बीयर बाइसेप्स पॉडकास्ट में बात करते हुए ईशांत ने कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया है. तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि दिल्ली अंडर-17 कैंप के दौरान सबसे पहले उनकी मुलाकात कोहली से हुई थी.

ईशांत ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, "वो पहले दिल्ली के लिए अंडर 19 खेल चुका था. उसका नाम पहले मैंने सुना रखा था. उस टाइम पे उसे वीरू कहते थे. वो राजकुमार सर की एकेडमी में वेस्ट दिल्ली से हमारा मैच था. उसने उस मैच में मेरी खूब धुनाई की थी. एक दम पाटा विकेट पर , उसने बहुत मारा था. 

कोहली से मेरी मुलाकात भी काफी दिलचस्प रही थी. गेंदबाज ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, "मैं किसी तरह अंडर-17 ट्रायल के लिए चयनित हो गया.. वहां मेरी उनसे पहली बार व्यक्तिगत मुलाकात हुई. उन्होंने मजाक में मुझसे कहा, 'भाई लोअर तो लेले अपने साइज का.."मैं उस समय बहुत शर्मीला था, मुझे नहीं पता था कि दूसरों के साथ कैसे बातचीत करनी है. मुझे नहीं पता था कि दिल्ली अंडर-17 में खेलना कितना बड़ी बात है.  मेरे पिता हमेशा कहते थे 'कम से कम रणजी ट्रॉफी में जाने की कोशिश करो ताकि तुम्हें सरकारी नौकरी मिल सके.' हालांकि किसी ने नहीं सोचा था कि मैं एक दिन भारत से खेलूंगा."

बता दें कि इस समय ईशांत शर्मा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं तो वहीं विराट कोहली ब्रेक पर हैं. भारतीय टीम का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. 

--- ये भी पढ़ें ---

* विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, हार के बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का टूटा दिल, Video
* ZIM vs WI: रजा इतिहास रचने की कगार पर, जिंबाब्वे के सबसे बड़े "सिकंदर" बनने को तैयार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: