विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

ईशांत शर्मा ने नहीं उठाया फोन, दिल्ली रणजी टीम से कट गया पत्ता

ईशांत शर्मा ने नहीं उठाया फोन, दिल्ली रणजी टीम से कट गया पत्ता
ईशांत शर्मा (फाइल फोटो : AFP)
नई दिल्ली: दिल्ली रणजी टीम की बुधवार को घोषणा कर दी गई। इसमें आश्चर्यजनक खबर टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम से बाहर किए जाने की रही। इसका कारण उनसे संपर्क न हो पाना बताया गया। गौरतलब है कि दिल्ली की टीम को रणजी ट्राफी टूर्नामेंट का पहला मैच राजस्थान के खिलाफ खेलना है।

दिल्ली के चयनकर्ताओं विनय लांबा (अध्यक्ष), राहुल संघवी और हरि गिडवाणी ने बुधवार को गौतम गंभीर की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें उन्मुक्त चंद को उप कप्तान बनाया गया है, वहीं ईशांत शर्मा पहले मैच से बाहर कर दिए गए हैं, क्योंकि चयनकर्ता उनसे संपर्क नहीं कर पाए।


नहीं हो पाया ईशांत से संपर्क : लांबा
लांबा ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने ईशांत से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने न तो फोन उठाया और न ही एसएमएस का जवाब दिया। साथ ही हमें यह भी नहीं पता कि वह प्रतिबंध के दौरान प्रथम श्रेणी मैच खेल सकता है या नहीं। अगर वह खेलने का पात्र है तो हम उसे टीम में शामिल करेंगे।’’

अक्टूबर में खाली हैं ईशांत
गौरतलब है कि ईशांत फिलहाल बेंगलुरू में भारतीय टीम के शिविर में हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता नहीं होने के कारण वह अक्टूबर में खाली रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com