
इशांत शर्मा विदेशी धरती पर 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इशांत ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन को आउट करके यह मुकाम हासिल किया।
वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इशांत ने 51 रन देकर छह विकेट लिए। वह अब तक 164 टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं। उनका टेस्ट औसत 36.06 का रहा है। इशांत ने विदेशी पिचों पर अब तक 102 विकेट लिए हैं।
इशांत चौथे ऐसे भारतीय सीमर हैं, जिन्होंने विदेश में 100 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उनसे पहले कपिल देव (215), जहीर खान (202), जवागल श्रीनाथ (128) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
इशांत, कपिल, श्रीनाथ और जहीर के अलावा अनिल कुम्बले, हरभजन सिंह, बिशन सिंह बेदी और वेंकट चंद्रशेखर ने विदेश में 100 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। सबसे अधिक 269 विकेट कुम्बले के नाम हैं।
हरभजन ने अब तक विदेशों में 148, बेदी ने 129 और चंद्रशेखर ने 100 विकेट हासिल किए हैं। इशांत, जहीर और हरभजन के अलावा इस सूची में शामिल गेंदबाज संन्यास ले चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं