ईशांत शर्मा
कोलंबो:
ईशांत शर्मा ने श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को आउट करके टेस्ट मैचों में अपना 200वां विकेट हासिल किया। वह टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले भारत के आठवें गेंदबाज बन गए हैं।
अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे ईशांत ने तीसरे टेस्ट मैच में चाय के विश्राम के तुरंत बाद मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपना 200वां विकेट हासिल किया। वह सबसे अधिक टेस्ट मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले जहीर खान ने 63 मैचों में 200 विकेट हासिल किए थे।
दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने हालांकि 102वें, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स 80वें और इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 69वें मैच में 200वां विकेट लिया था, लेकिन ये तीनों विशुद्ध गेंदबाज नहीं थे और टीम में उनकी भूमिका ऑलराउंडर की थी।
ईशांत से पहले भारत की तरफ से जिन गेंदबाजों ने 200 या इससे अधिक विकेट लिए उनमें अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311), बिशन सिंह बेदी (266), भगवत चंद्रशेखर (242) और जवागल श्रीनाथ (236 विकेट) शामिल हैं।
अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे ईशांत ने तीसरे टेस्ट मैच में चाय के विश्राम के तुरंत बाद मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपना 200वां विकेट हासिल किया। वह सबसे अधिक टेस्ट मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले जहीर खान ने 63 मैचों में 200 विकेट हासिल किए थे।
दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने हालांकि 102वें, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स 80वें और इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 69वें मैच में 200वां विकेट लिया था, लेकिन ये तीनों विशुद्ध गेंदबाज नहीं थे और टीम में उनकी भूमिका ऑलराउंडर की थी।
ईशांत से पहले भारत की तरफ से जिन गेंदबाजों ने 200 या इससे अधिक विकेट लिए उनमें अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311), बिशन सिंह बेदी (266), भगवत चंद्रशेखर (242) और जवागल श्रीनाथ (236 विकेट) शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं