विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

मैंने मान लिया है कि छोटे फॉर्मेट में अच्छा नहीं हूं, लेकिन अपने मजबूत पक्ष से वाकिफ : इशांत शर्मा

मैंने मान लिया है कि छोटे फॉर्मेट में अच्छा नहीं हूं, लेकिन अपने मजबूत पक्ष से वाकिफ : इशांत शर्मा
इशांत शर्मा की फाइल तस्वीर
बासेटेरे (सेंट कीट्स): तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपनी गेंदबाजी का पूरी ईमानदारी के साथ मंथन करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि वह लंबी अवधि की क्रिकेट की तरह सीमित ओवरों की क्रिकेट में अधिक प्रभावी नहीं हैं।

इशांत ने दो दिवसीय अभ्यास मैच के बाद बीसीसीआई.टीवी से कहा, 'आपको खुद के प्रति ईमानदार होना होगा। इससे आपको चीजों को स्वीकार करने में आसानी रहती है। मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने छोटे प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन मैं टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और इसलिए मैं जानता हूं कि मेरे मजबूत पक्ष क्या हैं। अपने मजबूत पक्षों को समझना महत्वपूर्ण होता है।'

मजबूत पक्षों के बारे में इशांत ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी में ये अलग-अलग तरह से होते हैं। अब तक 68 टेस्ट मैचों में 201 विकेट लेने वाले इशांत ने कहा, 'भुवी (भुवनेश्वर कुमार) का मजबूत पक्ष स्विंग है, लेकिन वह मेरी जैसी उछाल हासिल नहीं कर पाता। इसी तरह से मैं भुवी की तरह गेंद को स्विंग नहीं करा सकता हूं।'

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह उमेश यादव, भुवनेश्वर और शार्दुल ठाकुर के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपने अनुभव साझा कर रहा हूं और उम्मीद है जिससे मुझे फायदा पहुंचा उससे उन्हें भी पहुंचेगा। लेकिन उन्हें भी अपने मजबूत पक्षों की पहचान करनी होगी।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशांत शर्मा, क्रिकेट, टीम इंडिया, तेज गेंदबाजी, Ishant Sharma, Cricket, Team India, Fast Bowler, Indian Pacers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com