विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2017

वनडे का किंग कौन...रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर या एबी डिविलियर्स

मोहाली वनडे में रोहित शर्मा ने तीसरा दोहरा शतक लगाया तो एक बार फिर वनडे में उनके सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ होने की बहस छिड़ गई.

वनडे का किंग कौन...रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर या एबी डिविलियर्स
रोहित शर्मा ने 100 से 200 तक का सफ़र महज़ 36 गेंद में पूरा किया (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
100 से 200 रन तक महज 36 गेंदों में पहुंचे रोहित
वनडे में उनके नाम पर 150 से अधिक के पांच स्‍कोर
इस साल 45 छक्‍के लगाए है जो कि एक भारतीय रिकॉर्ड
नई दिल्‍ली: मोहाली वनडे में रोहित शर्मा ने तीसरा दोहरा शतक लगाया तो एक बार फिर वनडे में उनके सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ होने की बहस छिड़ गई. एक समय ऐसा आया जब रोहित ने 9 गेंद में 7 छक्के लगा दिए (43-46 ओवर). रोहित ने जिस आसानी से रन बनाए, उतनी सरलता से उसे समझाया भी. मोहाली वनडे में आया दोहरा शतक सिर्फ़ इस वजह से ही रोहित के लिए खास नहीं था कि यह उनकी शादी की दूसरी सालगिरह थी बल्कि यह बतौर भारतीय कप्तान उनकी पहली वनडे जीत भी थी.लेकिन क्या वाकई रोहित इस दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ हैं. आंकड़ों के ज़रिए समझने की कोशिश करते हैं
1. रोहित ने 100 से 200 तक का सफ़र महज़ 36 गेंद में पूरा किया
2. रोहित का ये रिकॉर्ड तीसरा दोहरा शतक रहा, किसी और के नाम 2 दोहरे शतक भी नहीं
3 .सबसे ज्यादा वनडे शतकों के लिहाज़ से रोहित अब सचिन, विराट, सौरव के बाद चौथे भारतीय हैं
4. 2017 में विराट के साथ उनके नाम सबसे ज्यादा 6 वनडे शतक हैं
5. सचिन और वॉर्नर के साथ अब उनके नाम सबसे ज्यादा 5 150+ स्कोर हैं
6. इस साल 20 पारियों में रोहित ने 45 छक्के लगाए हैं, एक भारतीय रिकॉर्ड
7. इस साल सबसे ज्यादा 4 बार मैन ऑफ द मैच बने
8. 2013 में ओपनिंग पर आने के बाद से औसत 89 मैचों में 56.32 का है, इसमें 14 शतक और 22 अर्धशतक हैं.

इस सबके बाद रोहित वनडे के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में शुमार तो होते ही हैं. इसकी वजह शायद उनका वर्तमान में जीना और भविष्य के बारे में न सोचने का फंडा है. रोहित को मौजूदा दौर में सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ के तौर पर टक्कर एबी डिविलियर्स से मिलती है. डिविलियर्स ने 2015 में विंडीज़ के खिलाफ़ 44 गेंद पर 149 रनों की पारी खेली जिसमें 16 छक्के लगाए. एबी का वनडे में औसत 54 से ज्यादा है और 2013 चैंपियन्स ट्रॉफ़ी से 86 मैचों में उनका 60 से ज्यादा की औसत है. सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों की सूची में ऑस्‍ट्रेलिया डेविड वॉर्नर का नाम भी आएगा. उन्होंने 2013 चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के बाद से 54 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा      
ये सूची टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के बिना अधूरी है. तीनों फ़ॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत रखने वाले विराट ने 2013 चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के बाद से 104 मैचों में 62.20 की औसत से 4976 रन बनाए हैं. इसमें 19 शतक और 23 अर्धशतक हैं.आंकड़ों में इन सभी खिलाड़ियों के बीच 19-20 का अंतर ज़रूर है, लेकिन इन सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट को रोमांचक बनाने का काम ज़रूर किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: