विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2012

ऑलराउंडर के रूप में जगह पक्की करना चाहता हूं : पठान

सिडनी: इरफान पठान ने कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई बार कह चुके हैं कि टीम में अच्छे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी है, जो टीम को संतुलित कर सकता है और पठान का मानना है कि वह 10 ओवर फेंकने और कुछ अच्छे शॉट लगाने में सक्षम हैं।

पठान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं एक गेंदबाज हूं, जो बल्लेबाजी कर सकता है। अगर आप मुझे नेट्स पर देखेंगे, तो मैं हमेशा सुनिश्चित करता हूं कि दोनों विभागों को बराबर की अहमियत दूं। जब मैं गेंदबाजी कर रहा होता हूं, तो मैं सुनिश्चित करता हूं कि मैं शुरुआत लेंथ गेंदबाजी से करूं, विविधता का इस्तेमाल करूं और इसका अंत मैं डेथ ओवर में गेंदबाजी और विविधता के साथ करने की कोशिश करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में भी मैं ऐसा ही करता हूं। मैं सुनिश्चित करता हूं कि मैं नियमित गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी करूं। मैं अतिरिक्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं। मैच में जब मैं गेंदबाजी कर रहा होता हूं, तो मैं गेंदबाज होता हूं, जबकि बल्लेबाजी के समय मैं बल्लेबाज के रूप में सोचने का प्रयास करता हूं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Irfan Pathan, Team India, India Vs Australia, इरफान पठान, भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com