
Irfan Pathan Tweet viral: भारत को पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज 3-2 से जीत ली. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, भारत को मिली हार के बाद इरफान पठान ने एक ट्वीट (X) किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इरफान ने पांचवें टी-20 में भारत को मिली हार पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "वेस्टइंडीज टीम को सीरीज में अच्छी जीत के लिए बधाई! टीम इंडिया को इस हार पर जरूर विचार करना चाहिए, क्योंकि निचली रैंकिंग वाली टीम से हारना वाकई चिंताजनक है.."
WI vs IND 5th T20I: भारत की हार का विलेन कौन? कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया, कहां पलट गया मैच
बता दें कि T20I रैंकिंग में यह खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज 7वें नंबर पर है तो वहीं, टीम इंडिया पहले नंबर पर है. ऐसे में वेस्टइंडीज से टी-20 सीरीज में मिली हार ने फैन्स ही नहीं बल्कि भारत के पूर्व दिग्गजों को भी चौंका दिया है. यही कारण है कि इरफान ने ट्ववीट कर अपनी बात रखी है.
Congratulations to the West Indies team on a well-deserved series win! Team India must reflect on this defeat, as losing to a lower-ranked team is indeed worrisome. #INDvWI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 13, 2023
दूसरी ओर वेंकटेश प्रसाद ने भी भारत की हार पर रिएक्ट किया है और इस सीरीज में मिली हार को लेकर अपनी बात ट्वीट की है. "भारत को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है, उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान अनजान दिखते हैं..गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकता, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकता. यह महत्वपूर्ण है कि आप हां में हां मिलाने वाले लोगों की तलाश में न रहें और इस कारण अंधे न हो जाएं कि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है, बल्कि बड़े पैमाने पर अच्छाई देखें.."
India needs to improve their skillset. Their is a hunger & intensity deficiency & often the captain looked clueless. Bowler's can't bat, batsmen can't bowl.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 13, 2023
It's important to not look for yes men and be blinded because someone is your favourite player but look at the larger good
मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव (61 रन) के सीरीज में दूसरे अर्धशतक की मदद से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाये. पिच पर स्ट्रोक्स लगाना आसान नहीं था, फिर भी सूर्यकुमार ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की और किंग (55 गेंद) तथा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (47 रन,35 गेंद, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 गेंद में 107 रन की भागीदारी से दो ओवर शेष रहते दो विकेट पर 171 रन बनाकर जीत हासिल की.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं