विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

ईरानी ट्रॉफी : शेष एकादश का खिताब बरकरार

बेंगलुरू: मौजूदा रणजी चैम्पियन राजस्थान को पारी और 79 रनों से हराकर शेष एकादश टीम ने ईरानी ट्रॉफी 2012-2013 अपने नाम कर लिया। शेष एकादश पिछले वर्ष भी राजस्थान को हराकर अपना खिताब बचाया था।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांच दिवसीय मुकाबले के चौथे दिन सोमवार को राजस्थान की दूसरी पारी 275 रनों पर सिमट गई। राजस्थान ने पहली पारी में 253 रन बनाए थे। इसके जवाब में शेष एकादश ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 607 रन पर घोषित की थी जिसमें सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के 266 रन शामिल थे।

इस प्रकार शेष एकादश को पहली पारी में 354 रनों की बढ़त मिली थी। राजस्थान ने तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए थे।

रविवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज विनीत सक्सेना (17) और कप्तान ऋषिकेश कानितकर (21) ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत की। सक्सेना 18 रन के निजी योग पर आउट हुए। उन्होंने कानितकर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।

सक्सेना के आउट होने के बाद कानितकर ने रॉबिन बिष्ट के साथ पारी सम्भालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाज इसमें सफल भी हुए। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े।

कानितकर 73 रन बनाकर रन आउट हो गए। बिष्ट के रूप में हरियाणा का चौथा विकेट गिरा। बिष्ट ने 67 रन बनाए। इसके बाद हरियाणा का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका।

रश्मि परिदा 31, दिशांत याज्ञनिक 11, दीपक चाहर नौ, मधुर खत्री 12, गजेंद्र सिंह शून्य और अनिकेत चौधरी 17 रन बनाकर आउट हुए। सुमित माथुर 19 रन पर नाबाद लौटे।

शेष एकादश की ओर से दूसरी पारी में हरमीत सिंह ने चार जबकि प्रज्ञान ओझा ने दो विकेट झटके। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक विकेट झटका। उल्लेखनीय है कि शेष एकादश ने लगातार सातवीं बार ईरानी ट्रॉफी पर कब्जा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Irani Trophy, ईरानी ट्रॉफी, Pragyan Ojha Murali Vijay, Ishant Sharma, Irani Cup, Dinesh Karthik, प्रज्ञान ओझा, मुरली विजेय, ईशांत शर्मा, ईरानी कप, दिनेश कर्तिक