
Ira Jadhav's big record: मुंबई की 14 साल की सलामी बल्लेबाज इरा जाधव रविवार को अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी में रविवार को मेघालय के खिलाफ 346 रन बनाकर अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय बन गईं. और उनके इस ऐतिहासिक कारनामे के चर्चे अभी भी जोर-शोर से गली-गली और सोशल मीडिया हो रहे हैं. किसी को एक बार को भरोसा नहीं हो रहा है कि कोई 14 साल की लड़की नाबाद 346 रन की पारी खेल सकती है. सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और अजीत अगरकर के स्कूल शारदाश्रम विद्यामंदिर की छात्रा इरा ने 157 गेंदों में 42 चौकों और 16 छक्कों की मदद से यह पारी खेली. यह किसी भारतीय द्वारा ‘यूथ लिस्ट ए' मैचों में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। लेकिन इस वर्ग का विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली के नाम है, जिन्होंने 2010 में एक घरेलू मैच में 427 रन बनाए थे.
3⃣4⃣6⃣* runs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 12, 2025
1⃣5⃣7⃣ balls
1⃣6⃣ sixes
4⃣2⃣ fours
Watch 🎥 snippets of Mumbai batter Ira Jadhav's record-breaking knock vs Meghalaya in Women's Under 19 One Day Trophy at Alur Cricket Stadium in Bangalore 🔥@IDFCFIRSTBank | @MumbaiCricAssoc
Scorecard ▶️ https://t.co/SaSzQW7IuT pic.twitter.com/tWgjhuB44X
इरा पिछली महिला प्रीमियर लीग नीलामी में नहीं बिक पाई थीं. उन्हें हालांकि मलेशिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारत की अंडर-19 टी20 विश्व कप टीम के ‘स्टैंडबाय' में शामिल किया गया है.
भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की मुरीद इरा के तिहरे शतक और कप्तान हर्ले गाला (116, 79 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 274 रन की साझेदारी की बदौलत मुंबई ने तीन विकेट पर 563 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में मेघालय की टीम महज 19 रन पर आउट हो गई और इस पारी में छह खिलाड़ी शून्य पर आउट हुई. इससे मुंबई ने 544 रन की विशाल जीत दर्ज की. इस पारी के साथ ही इरा जाधव सोशल मीडिया पर छा गई हैं
🚨 RECORD ALERT 🤯
— Women's CricZone (@WomensCricZone) January 12, 2025
🏅 14-year-old Ira Jadhav becomes the first Indian to score a triple century in U-19 One Day Cricket
🔷 She breaks Smriti Mandhana's record of 224*#U19OneDay | #CricketTwitter pic.twitter.com/1RRj0QPOrp
फैंस इरा के कारनामे को पसंद कर रहे हैं, शेयर कर रहे है. एक बार को सहजा ही किसी को भरोसा नहीं हो रहा कि 14 साल की लड़की ऐसा भी कर सकती है
🚨 RECORD ALERT 🤯
— Women's CricZone (@WomensCricZone) January 12, 2025
🏅 14-year-old Ira Jadhav becomes the first Indian to score a triple century in U-19 One Day Cricket
🔷 She breaks Smriti Mandhana's record of 224*#U19OneDay | #CricketTwitter pic.twitter.com/1RRj0QPOrp
यह एक वनडे मैच था. और आप इरा का स्ट्राइक-रेट देखकर समझें कि उन्होंने कितनी निर्ममता से विरोधी गेंदबाजों की कुटाई की
14 year old Ira Jadhav scored an unbeaten 346 off 157 balls to launch Mumbai to 563 for 3 against Meghalaya in Alur in the Women's Under-19 One Day Trophy. Jadhav smashed 42 fours and 16 sixes and finished with a strike rate 220.38.#cricket #india pic.twitter.com/LJ8j6yf2e9
— Mominul Islam (@MominulCric) January 12, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं