विज्ञापन
This Article is From May 17, 2015

आईपीएल 8 : वॉटसन के कप्तानी छोड़ने के फ़ैसले ने बदली किस्मत

आईपीएल 8 : वॉटसन के कप्तानी छोड़ने के फ़ैसले ने बदली किस्मत
केकेआर के खिलाफ शतक जड़ने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी शेन वॉटसन
नई दिल्ली: कोलकाता के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में शेन वॉटसन ने शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई और राजस्थान रॉयल्स को प्ले ऑफ़ में पहुंचा दिया।

वॉटसन ने 59 गेंद पर नॉटआउट 104 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जमाए। बाद में गेंदबाज़ी करते हुए वॉटसन ने 4 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

दरअसल, शेन वॉटसन ने टूर्नामेंट के दौरान ही टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इसका उन्हें फायदा भी हुआ।
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की भूमिका निभा रहे स्टीवन स्मिथ ने टीम के प्ले ऑफ में पहुंचने के बाद आईपीएल टी20 डॉट कॉम से बातचीत में कहा, 'कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला खुद वाटसन का था। वे अपनी क्षमता का बेहतर इस्तेमाल करना चाहते थे। कोलकाता के खिलाफ मुक़ाबले में उन्होंने बल्ले से वही किया।'

वहीं राजस्थान के मेंटॉर राहुल द्रविड़ ने कहा, 'वॉटसन ने ये महसूस कर लिया था कि कप्तान के बजाए बतौर बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ उनकी भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण थी। हमने वॉटसन को मुक्त करके उनका अपने अंदाज में खेलने का मौका दिया है और नतीजा सामने है।'

राहुल द्रविड़ भी मानते हैं कि शेन वॉटसन ने खुद कप्तानी छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी और इस पहलू को सबसे पहले समझा भी था।

टीम के मौजूदा कप्तान स्टीवन स्मिथ के मुताबिक राजस्थान का पहला लक्ष्य प्ले ऑफ़ में पहुंचना था, टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया है। अब टीम की नजरें खिताब पर टिक गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता बनाम राजस्थान, शेन वॉटसन का शतक, Kolkata Knightriders, Rajasthan Royals, Kolkata Vs Rajasthan, Shen Watson Century
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com