विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2013

आईपीएल-6 : डेयरडेविल्स पर भारी पड़े पंजाब के 'किंग्स'

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने मैन ऑफ द मैच चुने गए हरमीत सिंह (23/3) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों और फिर डेविड मिलर (नाबाद 34) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 32वें और अपने सातवें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत ने किंग्स इलेवन को नौ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है।

डेयरडेविल्स द्वारा दिए गए 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन ने 17 ओवरों में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पुणे वॉरियर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन को जीत दिलाने वाले मिलर 39 गेंदों पर तीन चौके लगाकर नाबाद लौटे। पीयूष चावला भी पांच रनों पर नाबाद रहे। मंदीप सिंह ने 24, ल्यूक पॉमर्सबाक ने 18 और डेविड हसी ने 20 रनों का योगदान दिया।

सात मैचों में यह किंग्स इलेवन की चौथी जीत है जबकि डेयरडेविल्स को आठ मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। डेयरडेविल्स ने अपने पिछले मैच में मुम्बई इंडियंस को हराया था लेकिन उसके बाद फिर से यह टीम हार की पटरी पर लौट आई है।

किंग्स इलेवन की शुरुआत खराब रही। कप्तान एडम गिलक्रिस्ट छह रन के निजी योग पर इरफान पठान की गेंद पर जोहान बोथा के हाथों कैच आउट हुए। गिलक्रिस्ट ने तीन गेंदों पर एक चौका लगाया। गिलक्रिस्ट सातवीं बार नाकाम रहे हैं।

आईपीएल के इस संस्करण में उनका सर्वोच्च योग 26 रन है। वह किंग्स इलेवन के लिए खेलते हुए बीती 12 पारियों में एक भी अर्द्धशतक नहीं लगा सके हैं।

गिलक्रिस्ट का विकेट गिरने के बाद मंदीप सिंह (24) और ल्यूक पॉमर्सबाक (18) ने दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। यह साजेदारी अच्छा रूप ले रही थी लेकिन 50 रन के कुल योग ल्यूक रुएल्फ वान डेर मर्वे की गेंद पर बोल्ड हो गए।

ल्यूक ने 10 गेंदों पर तीन चौके लगाए। ल्यूक अभी पवेलियन पहुंचे ही थे कि मंदीप को डेविड वार्नर ने रन आउट करके किंग्स इलेवन को तीसरा और बड़ा झटका दिया। बीते मैच के हीरो रहे मंदीप ने 15 गेंदों पर पांच चौके लगाए।

मनन वोहरा (8) ने मिलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 20 रन जोड़े। मनन का विकेट 70 रन के कुल योग पर गिरा। 11 गेंदों पर एक चौका लगाने वाले मनन का विकेट बोथा ने लिया।

इसके बाद हसी और मिलर ने पांचवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। ये रन दोनों ने 39 गेंदों पर जोड़े। हसी का विकेट 110 रन के कुल योग पर गिरा। हसी ने 21 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।

इससे पहले, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी डेयरडेविल्स टीम की तरफ से विरेंद्र सहवाग (23) और डेविड वार्नर (40) ही ठीक-ठाक प्रदर्शन कर सके। डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 120 रन बनाए।

डेयरडेविल्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में शानदार शुरुआत देने वाले माहेला जयवर्धने इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। चार रनों के कुल योग पर जयवर्धने चार रन बनाकर चलते बने। उन्हें प्रवीण कुमार ने डेविड हसी के हाथों कैच कराया।

डेयरडेविल्स का दूसरा विकेट 22 रनों पर गिरा। रन गति बढ़ाने के इरादे से भेजे गए रूएल्फ वान डेर मर्वे महज आठ रन बनाकर पवेलियन चलते बने। मर्वे, परविंदर अवाना की गेंद पर मंदीप सिंह को कैच थमा बैठे।

45 रनों के कुल योग पर डेयरडेविल्स को सबसे करारा झटका लगा और पिछले मैच में तोबड़तोड़ पारी खेलने वाले टीम के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 23 रन बनाकर आउट हुए। सहवाग ने 21 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का जड़ा। वह हरमीत सिंह का शिकार बने।

डेयरडेविल्स की तरफ से पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे मनप्रीत जुनेजा (14) और वार्नर के बीच चौथे विकेट के लिए पारी की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर डेयरडेविल्स के खाते में 39 रन जोड़े। वार्नर ने अपनी 36 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

डेयरडेविल्स के स्कोर में इसके अलावा महत्वपूर्ण योगदान इरफान पठान (14) ने दिया। शेष कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

किंग्स इलेवन के लिए मध्यम गति के गेंदबाज हरमीत सिंह ने तीन विकेट झटके, जबकि प्रवीण कुमार को दो विकेट हासिल हुआ। अवाना और भार्गव भट्ट को एक-एक विकेट मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-6, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, IPL6, Kings 11 Punjab, Delhi Daredevils
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com