विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

IPL या PSL, कौन सी लीग बेहतर? सिंकदर रजा ने दिया जवाब

Sikandar Raja on IPL vs PSL: पीएसएल का आगाज 17 फरवरी से होने वाला है तो वहीं, आईपीएल का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह होगा. ऐसे में एक बार फिर सवाल उठने लगे है कि आखिर में खिलाड़ी आईपीएल खेलना पसंद करते हैं या फिर पाकिस्तान सुपर लीग

IPL या PSL, कौन सी लीग बेहतर? सिंकदर रजा ने दिया जवाब
Sikandar Raja IPL vs PSL, सिकंदर रजा ने बताया

Sikandar Raja on IPL vs PSL: जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raja) ने उस सवाल का जवाब दिया है जिसकी चर्चा लगातार होते रहती है. दरअसल, पीएसएल का आगाज 17 फरवरी से होने वाला है तो वहीं, आईपीएल का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह होगा. ऐसे में एक बार फिर सवाल उठने लगे है कि आखिर में खिलाड़ी आईपीएल खेलना पसंद करते हैं या फिर पाकिस्तान सुपर लीग. ऐसे में सिकंदर रजा से जब आईपीएल और पीएसएल में कौन सी टीम बेहतर है, इसको लेकर सवाल किया गया तो दिग्गज ने इसपर खुल दिल से रिएक्ट किया. सिकंदर ने आईपीएल को पाकिस्तान सुपर लीग से बेहतर बताया है. स्पोर्ट्स नाउ के साथ बात करते हुए सिकंदर ने अपनी यह बातें की है. 

यह भी पढ़ें: 

 W W W W आईपीएल में खेल चुके इस भारतीय गेंदबाज ने मचाया कोहराम, 4 गेंद 4 विकेट, ऐसे किया करिश्मा, Video

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में भारतीय XI में होगा बदलाव, इन तीन खिलाड़ियों के बीच कांटे की जंग ? ऐसा बन रहा समीकरण

सिकंदर रजा ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि आईपीएल में एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें सभी खिलाड़ी मौजूद रहते हैं. जिसके काऱण ही आईपीएल दूसरे लीग से अलग और बेहतर है. मैं बस यही सोचता हूं कि  टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ियों की उपलब्धता आईपीएल को वास्तव में खास बनाती है. हम जो भी मैच खेलते हैं उनमें से अधिकांश को देखने के लिए फैन्स खचाखच स्टेडियम में पहुंचते हैं और अपनी टीमों का समर्थन करते हैं. यह कुछ ऐसा है जो आईपीएल को वास्तव में अलग  बनाता है.  वहीं, आईपीएल के करीब आने वाली एकमात्र अन्य लीग पीएसएल है.  लेकिन आईपीएल बेस्ट है "

इसके साथ-साथ रजा ने आईपीएल और पंजाब किंग्स की टीम को लेकर भी बात की और कहा, "मैं बहुत आभारी हूं और धन्य हूं कि पंजाब ने मुझे चुना.. और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी उनके विश्वास का बदला चुका पाऊंगा. मेरा मतलब है, वे एकमात्र टीम थी जिसने नीलामी के दिन मेरे लिए बैटन उठाया था. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं पिछले साल आईपीएल का हिस्सा होता, इस साल की तो बात ही छोड़ दें,''

रज़ा वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में ILT20 में डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दुबई कैपिटल्स के साथ व्यापार कर रहे हैं और आईपीएल 2024 के लिए पीबीकेएस में शामिल होने से पहले पीएसएल में चले जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com