विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अदालत आज तय करेगी आरोप

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अदालत आज तय करेगी आरोप
श्रीसंत की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली की अदालत आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में सोमवार को आरोप तय कर सकती है। इस मामले में निलंबित क्रिकेटर एस. श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के अलावा अन्य लोग आरोपी हैं, जिनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसका सहयोगी छोटा शकील भी शामिल है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा ने 23 मई को इस मामले में आरोप तय करने को लेकर सोमवार का दिन निरधारित किया था। उन्होंने आरोपियों की ओर से पेश हो रहे वकीलों को 6 जून तक लिखित में अपना पक्ष रखने को कहा था।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अपने आरोप पत्र में 42 लोगों को आरोपी बनाया था, जिनमें से छह भगोड़े हैं। इस मामले में पुलिस की जांच पर हालांकि अदालत ने सवाल उठाते हुए 'मैच फिक्सिंग' पर कहा था कि प्रथम दृष्टया कोई साक्ष्य नहीं दर्शाता कि आरोपियों ने मैच फिक्स किए।

इस मामले में आरोप तय करने को लेकर हुई जिरह के दौरान पुलिस ने आरोपियों के मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल होने के अपने दावे को पुख्ता करने के लिए आरोपियों के बीच टेलीफोन पर बातचीत का संदर्भ दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अदालत, आईपीएल, स्पॉट फिक्सिंग, एस. श्रीसंत, क्रिकेट, दाऊद इब्राहिम, IPL Spot-fixing, Court, Sreesanth, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com