विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2014

खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने का बेहतरीन मंच है आईपीएल : शिल्पा

वाराणसी:

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस बात से गर्व महसूस होता है कि उनकी फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

यहां एक कार्यक्रम में पहुंची शिल्पा ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके रविंद्र जडेजा, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी और संजू सैमसन आज भारतीय क्रिकेट टीम में खेल रहे हैं जिससे उन्हें गर्व होता है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल ने इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और देश का प्रतिनिधित्व करने का मंच प्रदान किया।

मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि वह सभी पुरस्कारों के हकदार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन प्रीमियर लीग, राजस्थान रॉयल्स, शिल्पा शेट्टी, सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न, IPL, Shilpa Shetty, Sachin Tendulkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com