विज्ञापन
4 years ago

IPL 2020 RR Vs RCB: विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा देवदत पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के शानदार अर्धशतकों के मदद से आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. पडिक्कल 63 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं कोहली रन बनाकर नाबाद रहे. आईपीएल 2020 में कोहली का यह पहला अर्धशतक है. बता दें कि राजस्थान ने 155 रनों का लक्ष्य आरसीबी को दिया था,. बैंगलोर ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आरसीबी की टीम का पहला 25 रन के योग पर गिरा था, इसके बाद कोहली बल्लेबाजी करने आए,. पडिक्कल और कोहली ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी पर आरसीबी को आसानी के साथ लक्ष्य के करीब ले गाए. पडिक्कल का टूर्नामेंट में यह तीसरा अर्धशतक है. कोहली और पडिक्कल ने राजस्थान के हर एक गेंदबाजों का समझबूझ के साथ सामना किया औऱ आखिर में अर्धशतक जमाकर टीम बैंगलोर के लिए जीत निश्चित कर दी.

इससे पहले राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे जिसमें पडिक्कल महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) के 47 रन और जोस बटलर (Jos Buttler) के 22 रन बनाए. आखिरी समय में राहुल तेवतिया ने 12 गेंद पर 24 रन बनाकर रॉयल्स के स्कोर को 154 पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.

आरसीबी की ओर से 12 गेंद पर 24 रन युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 24 रन देकर तीन और इसुरू उडाना ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किये. इसके अलावा नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 37 रन 1 विकेट लेने में कामयाबी पाई.

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 5500 रन भी पूरे किए. अर्धशतक जमाने के बाद किंग कोहली ने आरसीबी डगआउट की तरफ देखकर सुकून भरा जश्न मनाते हुए नजर आए.

Ipl live score Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals live cricket score updates

2 ओवर में राजस्थान ने बनाए 16 रन
जोस बटलर और स्टीव स्मिथ राजस्थान को दे रहे हैं शानदार शुरूआत, बटलर पूरी तरह से विस्फोटक पारी खेलने के मुड में नजर आ रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI पर एक नजर
बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
आईपीएल 2020 के 15वे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
कोहली और स्मिथ होंगे आमने-सामने, कप्तानी की होगी अग्नि परीक्षा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्ल का मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्ल जीत के इरादे के साथ अबू धाबी के मैदान पर उतरेगी. मैच भारत के समयानुसार साढ़े 3 बजे से शुरू होगा.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com