
कोलकाता:
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें चरण में कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब का प्रबल दावेदार चुना।
गांगुली ने कहा कि उनकी ‘छठी इंद्री’ के अनुसार कोलकाता नाइटराइडर्स संभावित विजेता टीम हो सकती है लेकिन कहा कि कोलकाता की टीम 27 मई को होने वाले खिताबी मुकाबले में दो बार की गत चैम्पियन चेन्नई से भिड़ंत टालना चाहेगी।
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे केकेआर ने बीती रात बेहतरीन खेल दिखाते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स पर 18 रन की जीत दर्ज कर पांच साल में पहली बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया।
पुणे में पिछले दो मौकों पर गंभीर के टास जीतने की बात बताते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘मेरी छठी इंद्री कहती है कि इस बार आईपीएल खिताब केकेआर ही जीतेगी। ऐसा लगता है कि भाग्य भी केकेआर के साथ है।’’ उन्होंने साथ कहा, ‘‘केकेआर की टीम हालांकि फाइनल में चेन्नई का सामना करने से बचना चाहेगी । वर्ना वह इस बार आईपीएल जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम दिख रही है।’’
गांगुली ने कहा कि उनकी ‘छठी इंद्री’ के अनुसार कोलकाता नाइटराइडर्स संभावित विजेता टीम हो सकती है लेकिन कहा कि कोलकाता की टीम 27 मई को होने वाले खिताबी मुकाबले में दो बार की गत चैम्पियन चेन्नई से भिड़ंत टालना चाहेगी।
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे केकेआर ने बीती रात बेहतरीन खेल दिखाते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स पर 18 रन की जीत दर्ज कर पांच साल में पहली बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया।
पुणे में पिछले दो मौकों पर गंभीर के टास जीतने की बात बताते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘मेरी छठी इंद्री कहती है कि इस बार आईपीएल खिताब केकेआर ही जीतेगी। ऐसा लगता है कि भाग्य भी केकेआर के साथ है।’’ उन्होंने साथ कहा, ‘‘केकेआर की टीम हालांकि फाइनल में चेन्नई का सामना करने से बचना चाहेगी । वर्ना वह इस बार आईपीएल जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम दिख रही है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं